ग्वालियर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ने के साथ ही रेलवे स्टेशन पर इसका असर दिखने को मिल रहा है. जहां एक महीने पहले यात्रियों की आवाजाही सामान्य तरीके से देखी जा रही थी, अब वह देखने को नहीं मिल रही है. रेलवे स्टेशन पर चुनिंदा यात्री ही आ जा रहे हैं. यात्रियों में कमी होने के कारण अब रेलवे स्टेशन के दुकानदार भी परेशान है.
अब ऑटो में दो और कार में बैठ सकेंगे सिर्फ तीन लोग, गृह विभाग ने जारी किए निर्देश
- मंडराया रोजी रोटी का संकट
कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने के कारण रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या बेहद कम हो गई है. जिसके कारण स्टेशन पर खानपान सहित अन्य सामान बेचने वालों की परेशानी और ज्यादा बढ़ गई है. हालांकि रेलवे सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग भी करवा रहा है और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बिना मास्क नहीं आने दे रहा है. इसके बावजूद भी यात्री ट्रेन से यात्रा करने में डर रहे हैं. रेलवे में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या घटने से अब कई लोग बेरोजगार होने की कगार पर हैं. इन लोगों के सामने एक बार फिर से 2020 की तरह रोजी रोटी का संकट मंडरा रहा है.