ग्वालियर। आबकारी विभाग की टीम ने शहर और देहात के 11 अलग अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की है. जहां से आबकारी विभाग को देहात के नाले किनारे तीन भट्टियां संचालित मिली, जिन्हें मौके पर ही नष्ट कर दिया गया, तो वहीं शहर में कच्ची शराब से बने पाउच मिले, जिन्हें जब्त किया गया है साथ ही इस अवैध कारोबार को कर रहे 5 शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है और 6 शराब माफिया फरार हो गए, वहीं आबकारी विभाग ने कुल 11 मामले इन माफियाओं के खिलाफ दर्ज किए हैं.
दरअसल कोरोना कर्फ्यू में शराब माफियाओं के द्वारा शहर और देहात के 11 अलग-अलग स्थानों पर शराब का अवैध कारोबार करने की सूचना आबकारी विभाग को मिल रही थी, आबकारी विभाग ने टीम बनाकर शहर और देहात के 11 अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा, आबकारी ने देहात के नाथों के पुरा और खेरिया में कार्रवाई की, टीम को अवैध कच्ची शराब की तीन भट्टिया संचालित होती मिली, साथ ही 6 हजार लीटर गुड़लहान मिला, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया और कच्ची शराब के बने पाउच जब्त किए गए.
अवैध देशी शराब फैक्ट्री पर छापा, तीन आरोपी समेत लाखों का सामान बरामद
वहीं दूसरी ओर शहर के किला गेट स्थित खिड़की मोहल्ला, घासमंडी और वदनापुरा में भी कार्रवाई की गई, जहां से 200 पाव देशी मदिरा जब्त की गई. सभी जगह की गई कार्रवाई में जब्त शराब की कीमत चार लाख से अधिक बताई जा रही है. शराब बनाने का सामान भी बरामद किया है लेकिन इस कार्रवाई में 5 लोगों को आबकारी विभाग ने पकड़ा है और 6 फरार हो गए, फिलहाल आबकारी विभाग ने 11 शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.