ETV Bharat / state

नया कृषि कानून पूरी तरह से गलत नहीं, सुधार की जरुरत- रघु ठाकुर

सिंघु बॉर्डर पर नए कृषि कानून के विरोध का आज 28वां दिन हैं, इसे लेकर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा कि कृषि कानून गलत नहीं है, लेकिन इसमें बदलाव की जरुरत है.

raghu thakur
रघु ठाकुर
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 6:05 PM IST

Updated : Dec 23, 2020, 7:03 PM IST

ग्वालियर। सिंघु बॉर्डर पर तीन नये कृषि कानूनों को लेकर धरना दे रहे किसानों का आज 28वां दिन है. इस बीच ग्वालियर पहुंचे लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं. रघु ठाकुर का कहना है कि किसान आंदोलन को सरकार जल्द से जल्द खत्म कराएं, क्योंकि पिछले कई दिनों से किसान सड़कों पर बैठा है, जिससे किसान तो परेशान हो ही रहा है, उसके साथ ही आम नागरिक भी परेशान हैं.

नये कृषि कानून में सुधार की जरुरत- रघु ठाकुर

लसपा के राष्ट्रीय संरक्षक ने कहा है कि कृषि कानून पूरी तरह से गलत नहीं है, लेकिन इसमें कुछ सुधार की जरूरत है. जैसे कि किसानों को न्यायालय जाने की पात्रता दी जाए. इसके साथ ही न्यायालय में किसानों की स्थिति में लड़ा जाएं. इसके साथ ही किसी भी सूरत में किसानों की फसल को समर्थन मूल्य से कम ना खरीदा जाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने बगैर जनमत संग्रह के कानून लाया गया है. यही कारण है कि इसका विरोध हो रहा है. वहीं इस कानून को लेकर राज्यसभा में वोटिंग भी नहीं कराई गई. केवल ध्वनि मत से कानूनों को पास कर दिया गया.

रघु ठाकुर ने बताया कि कानून को लेकर देशभर में लोगों से चर्चा की जाना चाहिए और इसको लेकर किसानों के साथ-साथ लोगों की राय लेना चाहिए. अगर राय के दौरान यह निकल कर सामने आता है कि कानून ठीक है तो लागू रहनी चाहिए और राय में यह निकलता है कि कानून ठीक नहीं है तो केंद्र सरकार को कानून को वापस ले लेना चाहिए.

ग्वालियर। सिंघु बॉर्डर पर तीन नये कृषि कानूनों को लेकर धरना दे रहे किसानों का आज 28वां दिन है. इस बीच ग्वालियर पहुंचे लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने इस मुद्दे पर अपने विचार रखे हैं. रघु ठाकुर का कहना है कि किसान आंदोलन को सरकार जल्द से जल्द खत्म कराएं, क्योंकि पिछले कई दिनों से किसान सड़कों पर बैठा है, जिससे किसान तो परेशान हो ही रहा है, उसके साथ ही आम नागरिक भी परेशान हैं.

नये कृषि कानून में सुधार की जरुरत- रघु ठाकुर

लसपा के राष्ट्रीय संरक्षक ने कहा है कि कृषि कानून पूरी तरह से गलत नहीं है, लेकिन इसमें कुछ सुधार की जरूरत है. जैसे कि किसानों को न्यायालय जाने की पात्रता दी जाए. इसके साथ ही न्यायालय में किसानों की स्थिति में लड़ा जाएं. इसके साथ ही किसी भी सूरत में किसानों की फसल को समर्थन मूल्य से कम ना खरीदा जाए. उन्होंने कहा कि सरकार ने बगैर जनमत संग्रह के कानून लाया गया है. यही कारण है कि इसका विरोध हो रहा है. वहीं इस कानून को लेकर राज्यसभा में वोटिंग भी नहीं कराई गई. केवल ध्वनि मत से कानूनों को पास कर दिया गया.

रघु ठाकुर ने बताया कि कानून को लेकर देशभर में लोगों से चर्चा की जाना चाहिए और इसको लेकर किसानों के साथ-साथ लोगों की राय लेना चाहिए. अगर राय के दौरान यह निकल कर सामने आता है कि कानून ठीक है तो लागू रहनी चाहिए और राय में यह निकलता है कि कानून ठीक नहीं है तो केंद्र सरकार को कानून को वापस ले लेना चाहिए.

Last Updated : Dec 23, 2020, 7:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.