ग्वालियर। मध्य प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस को आत्मचिंतन करने की सलाह दी है. भार्गव ने पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक गोविंद सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा है कि, 'अच्छी बात है कि, कांग्रेस के सीनियर नेता गोविंद सिंह को आत्मचिंतन करने का समय मिला है. केवल गोविंद सिंह ही नहीं, बल्कि उनके पार्टी के वरिष्ठ नेता और हाई कमान को भी आत्मचिंतन करें, ताकि वो समझ पाए कि, कांग्रेस में अब आत्मीयता खत्म हो चुकी है'.
लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव का कहना है कि, विधानसभा चुनाव में जो ग्वालियर- चंबल संभाग में कांग्रेस की महाविजय हुई वो ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से हुई थी. उस नेता को भी अपनी पार्टी में रोक नहीं पाए. तो इसमें बीजेपी की कोई गलती नहीं है.
वहीं कर्ज माफी के सवाल पर कहा कि, प्रदेश की वित्तीय हालत ठीक नहीं है. जैसे- जैसे हालात ठीक होंगे, प्रदेश सरकार किसानों के हितों में काम करना जारी रखेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि, पिछली शिवराज सरकार ने 35 करोड़ रुपए किसानों को विभिन्न योजनाओं के तहत दिया था. आने वाले समय में भी किसानों को परेशानी नहीं होने दी जाएगी.