ETV Bharat / state

सर्वर चल रहा धीमा, ई-पास बनवानें में लग रही भीड़

ग्वालियर में सर्वर धीरे चलने की वजह से लोगों को ई-पास बनवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को इसके लिए घंटों लाइन में लगना पड़ रहा है.

48/64 characters
ई-पास बनवानें में लग रही भीड़
author img

By

Published : May 12, 2020, 10:33 PM IST

ग्वालियर। इन दिनों बाहर से अपनो को लाने-जाने के लिए लोगों को ई-पास लेने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से ई-पास बनाने में अधिकारियों को भी सर्वर धीमा चलने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि ई-पास बनवाने वालों के आवेदनों की लंबी लाइन लग गई है.


दरसअल लॉकडाउन तीसरे चरण के बीच शहर से बाहर रह रहे अपने लोगों को लाने के लिए ई-पास का आवेदन करने वालों को 3 दिन से लगातार निराश होना पड़ रहा है. ई-पास जारी करने की उम्मीद में अभी तक 17 हजार 200 लोगों ने आवेदन दिया है. इनमें से 5 हजार से अधिक आवेदन रिजेक्ट हो चुके हैं. वहीं सर्वर धीमा होने की वजह से बीते 3 दिनों में परमिशन का आंकड़ा 300 के भी पार नहीं कर पाया है.

स्थिति यह है कि स्पीड आने पर एक आवेदन का परीक्षण करके परमिशन जारी होने में 45 से 50 मिनट से अधिक का समय लग रहा है. डेढ़ से 2 घंटे में एक एप्लीकेशन डाउनलोड हो पा रही है. अगर 6 से 10 मई तक का आंकड़ा अगर देखें तो बेहद चौंकाने वाला है.


06 मई तक

  • 15467 आवेदन आए
  • 7501 आवेदन रिजेक्ट
  • 4119 आवेदन पैडिंग
  • 3243 ई-पास जारी


    07 से 08 मई
  • 16730 आवेदन आए
  • 1500 ई-पास जारी

09 से 10 मई

  • 17200 आवेदन आए
  • 09 मई को सिर्फ 65 ई-पास जारी
  • 10 मई को 200 ई-पास जारी

ग्वालियर। इन दिनों बाहर से अपनो को लाने-जाने के लिए लोगों को ई-पास लेने में बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि बीते कुछ दिनों से ई-पास बनाने में अधिकारियों को भी सर्वर धीमा चलने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. यही कारण है कि ई-पास बनवाने वालों के आवेदनों की लंबी लाइन लग गई है.


दरसअल लॉकडाउन तीसरे चरण के बीच शहर से बाहर रह रहे अपने लोगों को लाने के लिए ई-पास का आवेदन करने वालों को 3 दिन से लगातार निराश होना पड़ रहा है. ई-पास जारी करने की उम्मीद में अभी तक 17 हजार 200 लोगों ने आवेदन दिया है. इनमें से 5 हजार से अधिक आवेदन रिजेक्ट हो चुके हैं. वहीं सर्वर धीमा होने की वजह से बीते 3 दिनों में परमिशन का आंकड़ा 300 के भी पार नहीं कर पाया है.

स्थिति यह है कि स्पीड आने पर एक आवेदन का परीक्षण करके परमिशन जारी होने में 45 से 50 मिनट से अधिक का समय लग रहा है. डेढ़ से 2 घंटे में एक एप्लीकेशन डाउनलोड हो पा रही है. अगर 6 से 10 मई तक का आंकड़ा अगर देखें तो बेहद चौंकाने वाला है.


06 मई तक

  • 15467 आवेदन आए
  • 7501 आवेदन रिजेक्ट
  • 4119 आवेदन पैडिंग
  • 3243 ई-पास जारी


    07 से 08 मई
  • 16730 आवेदन आए
  • 1500 ई-पास जारी

09 से 10 मई

  • 17200 आवेदन आए
  • 09 मई को सिर्फ 65 ई-पास जारी
  • 10 मई को 200 ई-पास जारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.