ETV Bharat / state

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने लगाया समस्या निवारण शिविर, मौके पर कई लोगों की समस्या की गई हल - Public Troubleshooting Camp

ग्वालियर में बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें विभिन्न विभागों की समस्यों का निराकरण हुआ. वहीं शिविर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मौजूद रहे.

problem prevention camp organized in Gwalior by Minister Pradyuman Singh Tomar
ग्वालियर में समस्या निवारण शिविर
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 7:15 PM IST

ग्वालियर। शहर के सेवा नगर इलाके में बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मौजूद रहे. इस दौरान सभी प्रमुख सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए. जहां इलाके की हितग्राहियों ने अपनी-अपनी समस्याओं के लिए आवेदन किए. जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया.

ग्वालियर में समस्या निवारण शिविर

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन बहुत से हितग्राही ऐसे होते हैं जिन्हें योजना की पूरी जानकारी नहीं होती है. जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ नही मिल पाता हैं. इसके अलावा कुछ हितग्राही सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए लंबे समय तक दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं.

इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए ये शिविर आयोजित किया गया. आने वाले समय में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे. साथ ही इस शिविर में कुछ हितग्राही ऐसे थे जो संतुष्ट नहीं थे उनका कहना था कि 'सरकारी दफ्तर के साथ-साथ यहां भी हमारा काम नहीं हो रहा है, यहां भी हमको चक्कर काटने पड़ रहे हैं. ऐसे शिविर लगाने से क्या फायदा '.वहीं और कुछ हितग्राही ऐसे थे जो इस शिविर से संतुष्ट नजर आए.

ग्वालियर। शहर के सेवा नगर इलाके में बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मौजूद रहे. इस दौरान सभी प्रमुख सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए. जहां इलाके की हितग्राहियों ने अपनी-अपनी समस्याओं के लिए आवेदन किए. जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया.

ग्वालियर में समस्या निवारण शिविर

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन बहुत से हितग्राही ऐसे होते हैं जिन्हें योजना की पूरी जानकारी नहीं होती है. जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ नही मिल पाता हैं. इसके अलावा कुछ हितग्राही सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए लंबे समय तक दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं.

इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए ये शिविर आयोजित किया गया. आने वाले समय में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे. साथ ही इस शिविर में कुछ हितग्राही ऐसे थे जो संतुष्ट नहीं थे उनका कहना था कि 'सरकारी दफ्तर के साथ-साथ यहां भी हमारा काम नहीं हो रहा है, यहां भी हमको चक्कर काटने पड़ रहे हैं. ऐसे शिविर लगाने से क्या फायदा '.वहीं और कुछ हितग्राही ऐसे थे जो इस शिविर से संतुष्ट नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.