ग्वालियर। शहर के सेवा नगर इलाके में बुधवार को जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर मौजूद रहे. इस दौरान सभी प्रमुख सरकारी विभागों के स्टॉल लगाए गए. जहां इलाके की हितग्राहियों ने अपनी-अपनी समस्याओं के लिए आवेदन किए. जिसमें अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया गया.
मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है कि सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के लोगों के लिए तमाम योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन बहुत से हितग्राही ऐसे होते हैं जिन्हें योजना की पूरी जानकारी नहीं होती है. जिससे उन्हें योजनाओं का लाभ नही मिल पाता हैं. इसके अलावा कुछ हितग्राही सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए लंबे समय तक दफ्तरों के चक्कर काटते रहते हैं.
इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए ये शिविर आयोजित किया गया. आने वाले समय में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाएंगे. साथ ही इस शिविर में कुछ हितग्राही ऐसे थे जो संतुष्ट नहीं थे उनका कहना था कि 'सरकारी दफ्तर के साथ-साथ यहां भी हमारा काम नहीं हो रहा है, यहां भी हमको चक्कर काटने पड़ रहे हैं. ऐसे शिविर लगाने से क्या फायदा '.वहीं और कुछ हितग्राही ऐसे थे जो इस शिविर से संतुष्ट नजर आए.