ETV Bharat / state

कोरोना पॉजिटिव हत्या का आरोपी अस्पताल से फरार, तलाश में जुटी पुलिस - ग्वालियर

ग्वालियर में जयारोग्य अस्पताल से कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार हो गया है. कोविड पॉजिटिव पेशेंट हत्या का आरोपी था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद कोविड टेस्ट कराया था. पॉजिटिव आने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया था.

Prisoner absconding at Jairogya Hospital in Gwalior
आरोपी फरार
author img

By

Published : Oct 25, 2020, 3:36 PM IST

ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र के जयारोग्य अस्पताल परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भर्ती एक कैदी फरार हो गया. घटना तड़के चार बजे की है. वीरेंद्र परिहार हत्या का आरोपी 19 अक्टूबर से जुडिशियल रिमांड पर अस्पताल में भर्ती था. कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दरअसल 12 अक्टूबर को रिटायर्ड इंजीनियर के बेटे को अगवा करके उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में वीरेंद्र परिहार और उसके दो साथी गिरफ्तार किए गए थे. गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस ने वीरेंद्र का कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था.

इसके बाद पुलिस ने उसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था. खास बात यह है कि जिस वार्ड में वीरेंद्र भर्ती था. वहां कोरोना संक्रमण के कारण पुलिसकर्मी बाहर बैठे हुए थे. अस्पताल प्रबंधन के गार्ड भी मुख्य द्वार पर थे. जिसका फायदा उठाकर वीरेंद्र वहां से गायब हो गया. सचिन शाक्य के परिजनों ने वीरेंद्र के फरार होने पर खतरे की आशंका जताई है. उन्होंने उसे जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इस सिलसिले में वह एसपी से भी मिले हैं.

ग्वालियर। शहर के कंपू थाना क्षेत्र के जयारोग्य अस्पताल परिसर में स्थित सुपर स्पेशलिटी वार्ड में भर्ती एक कैदी फरार हो गया. घटना तड़के चार बजे की है. वीरेंद्र परिहार हत्या का आरोपी 19 अक्टूबर से जुडिशियल रिमांड पर अस्पताल में भर्ती था. कोरोना पॉजिटिव होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

दरअसल 12 अक्टूबर को रिटायर्ड इंजीनियर के बेटे को अगवा करके उसकी हत्या कर दी गई थी. इस मामले में वीरेंद्र परिहार और उसके दो साथी गिरफ्तार किए गए थे. गिरफ्तारी करने के बाद पुलिस ने वीरेंद्र का कोरोना टेस्ट करवाया था. जिसमें वह पॉजिटिव पाया गया था.

इसके बाद पुलिस ने उसे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया था. खास बात यह है कि जिस वार्ड में वीरेंद्र भर्ती था. वहां कोरोना संक्रमण के कारण पुलिसकर्मी बाहर बैठे हुए थे. अस्पताल प्रबंधन के गार्ड भी मुख्य द्वार पर थे. जिसका फायदा उठाकर वीरेंद्र वहां से गायब हो गया. सचिन शाक्य के परिजनों ने वीरेंद्र के फरार होने पर खतरे की आशंका जताई है. उन्होंने उसे जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. इस सिलसिले में वह एसपी से भी मिले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.