ग्वालियर। ग्वालियर चंबल संभाग में पिछले तीन दिनों तक वीवीआईपी मूवमेंट के चलते पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. गुरुवार दोपहर सीएम शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचेंगे. 17 सितंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर एयरवेज पर उतरेंगे यहां से वह श्योपुर जिले की अभ्यारण पहुंचेंगे. (VVIP Leaders Visit Gwalior) (PM Narendra Modi Visit MP)
ग्वालियर में वीवीआईपी मूवमेंट: पीएम मोदी (PM Modi) के कार्यक्रम से पहले इलाके में कई बड़े नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है. ग्वालियर चंबल अंचल में वीवीआईपी मूवमेंट के चलते एसपीजी स्तर की सुरक्षा टीमें ग्वालियर में मौजूद हैं. वीआईपी सुरक्षा में लगने वाली दो टीमों ने शहर में अपनी आमद दर्ज कराई और बुधवार की दोपहर श्योपुर के लिए रवाना हो गई. साथ ही दिल्ली से वरिष्ठ अधिकारियों का आना शुरू हो गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन काफी व्यस्त है.
CM शिवराज ने PM मोदी से फोन पर की बात, MP में बाढ़ की स्थिति पर दी जानकारी
पुलिस प्रशासन अलर्ट: आगामी 3 दिन तक जिला प्रशासन सुरक्षा और सरकारी आयोजनों की तैयारियों में जुटा है. 15 सितम्बर यानी गुरुवार के दिन ग्वालियर में एलिवेटेड रोड के प्रथम चरण का भूमिपूजन कार्यक्रम होना है. इसमें सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित प्रदेश के कई मंत्री शिरकत करेंगे. 17 सितम्बर को श्योपुर के कूनो पालपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अफ्रीकन चीतों को छोड़ें जाने के कार्यक्रम है. दोनों कार्यक्रमों में वीवीआईपी का ग्वालियर आगमन होना है. ऐसे में पुलिस प्रशासन अलर्ट है. (Gwalior Chambal Zone Police Alert) (Gwalior SPG Alert)