ETV Bharat / state

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दर्द से तड़पती रही गर्भवती महिला, समय नहीं पहुंचे डॉक्टर, हुई मौत

मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात के वक्त एक गर्भवती महिला भर्ती हुई. रातभर महिला दर्द से तड़पती रहीं लेकिन कोई डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा. स्वास्थ्य केंद्र पर केवल एक नर्स मौजूद थी. समय पर सही इलाज नहीं मिलने से गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. मामले में कलेक्टर ने सीएमएचओ को जांच के आदेश दिए हैं.

Mohna Community Health Center
मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 11:02 PM IST

ग्वालियर। मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात के वक्त एक गर्भवती महिला भर्ती हुई. रातभर महिला दर्द से तड़पती रहीं लेकिन कोई डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा. स्वास्थ्य केंद्र पर केवल एक नर्स मौजूद थी. समय पर सही इलाज नहीं मिलने से गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. मामले में कलेक्टर ने सीएमएचओ को जांच के आदेश दिए हैं.

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह

परिजनों ने हॉस्पिटल के गेट पर महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. हंगामे की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी. उचित कार्रवाई का भरोसा पाकर परिजन शांत हुए.

यह पहला मामला नहीं है. ग्वालियर शहर से मोहना क्षेत्र करीब 50 किलोमीटर दूर है. इसलिए शहर के अस्पतालों तक पहुंचने से पहले भी अक्सर गर्भवती महिलाएं दम तोड़ देतीं हैं.

ग्वालियर। मोहना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रात के वक्त एक गर्भवती महिला भर्ती हुई. रातभर महिला दर्द से तड़पती रहीं लेकिन कोई डॉक्टर मौके पर नहीं पहुंचा. स्वास्थ्य केंद्र पर केवल एक नर्स मौजूद थी. समय पर सही इलाज नहीं मिलने से गर्भवती महिला की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया. मामले में कलेक्टर ने सीएमएचओ को जांच के आदेश दिए हैं.

कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह

परिजनों ने हॉस्पिटल के गेट पर महिला का शव रखकर प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए. मृतका के परिजनों को मुआवजा दिया जाए. हंगामे की सूचना मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाइश दी. उचित कार्रवाई का भरोसा पाकर परिजन शांत हुए.

यह पहला मामला नहीं है. ग्वालियर शहर से मोहना क्षेत्र करीब 50 किलोमीटर दूर है. इसलिए शहर के अस्पतालों तक पहुंचने से पहले भी अक्सर गर्भवती महिलाएं दम तोड़ देतीं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.