ग्वालियर। मध्यप्रदेश के पूर्व खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने एक बार फिर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पर सरकार गिराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र मोह में सरकार चली गई.
प्रद्युमन सिंह तोमर ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को जुगल जोड़ी बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में आम कार्यकर्ता की बात नहीं सुनी जाती थी.जबकि ईमानदारी से पार्टी के लिए काम करने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया को खुलेआम सड़क पर उतरने की चुनौती दी जा रही थी. उन्होंने कहा कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ही सरकार गिराने के लिए जिम्मेदार हैं.