ग्वालियर। देश में प्याज के बढ़े हुए दामों को लेकर प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मनमोहन सरकार के समय प्याज के मामूली दाम बढ़ने पर नरेंद्र मोदी गरीब की थाली की दुहाई देते थे लेकिन अब रिकॉर्ड तोड़ रहे प्याज के दाम पर प्रधानमंत्री की चुप्पी हैरान करने वाली है.
ग्वालियर में एक कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने कहा कि गरीब की थाली का प्रमुख अंग प्याज आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है. कभी मनमोहन सरकार को घेरने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्याज के मुद्दे पर चुप हैं .
वहीं उन्होंने खाद्य संकट के लिए भी केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि मोदी सरकार मध्यप्रदेश का हक मार रही है. जिससे किसानों तक जरूरत के समय खाद नहीं पहुंच सके और सरकार की बदनामी हो.