ग्वालियर। महिला दिवस के अवसर पर जेसी मिल कन्या महाविद्यालय में खेल प्रतिभाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कमलनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रदुम्न सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महिलाओं और बेटियों की रक्षा के प्रति दृढ़ संकल्पित है. महिलाओं की रक्षा करना प्रदेश सरकार का पहला कर्तव्य है.
प्रदुम्न सिंह ने कहा कि महिलाएं देश और प्रदेश के उच्च पदों पर आसीन रही हैं. जिसमें इंदिरा गांधी से लेकर रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी बाई और अवंती बाई लोधी के नाम शामिल हैं. जो मातृ शक्ति के रूप में आज भी पहचानी जाती हैं. उन्होंने कहा कि जब तक नारी शक्ति की पूजा होती रहेगी, तब तक भारतीय संस्कृति सुरक्षित रहेगी और जब तक भारतीय संस्कृति सुरक्षित रहेगी, तब तक हम सुरक्षित रहेंगे.
बता दें कि इस दौरान आयोजक संस्था ने 11 लाख 51 हजार महिलाओं को निशुल्क डिफेंस का प्रशिक्षण देने का संकल्प लिया है.