ग्वालियर। पिछले कुछ दिनों से जारी मौसम के बदलाव के कारण बिजली की कटौती से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है. पिछले कुछ दिनों से चल रही आंधी और बारिश के कारण बिजली आंख मिचौली करने लगती है. ग्वालियर- चंबल अंचल में सुबह और शाम को भले ही बदले मौसम के कारण कुछ राहत है, लेकिन दिन में गर्मी और उमस से लोग परेशान हो जाते हैं. ऐसे में लाइट की कटौती से उनकी परेशानी कई गुना बढ़ जाती है.
इन दिनों बिजली विभाग का मेंटेनेंस का काम भी चल रहा है. जिसके कारण शटडाउन भी जारी है. आंधी-तूफान और शटडाउन की वजह से दिन में बिजली कई इलाकों में 5 से 6 घंटे तक गायब हो जाती है. बिजली विभाग का कहना है कि, मेंटेनेंस के कारण शटडाउन की सूचना पहले ही लोगों को दी जा रही है.
लेकिन आंधी-पानी के कारण आए फॉल्ट को जल्द से जल्द दुरुस्त करने की भी कार्रवाई चल रही है. पहले जिन इलाकों में ज्यादा पावर लोड था, उनको अलग किया गया है. बिजली कंपनी के अधिकारियों का यह भी कहना है कि, पिछले साल के मुताबिक इस बार रात को बिजली की ट्रिपिंग बेहद कम हो रही है.
पिछले साल इन्हीं दिनों में ट्रिपिंग की वजह से विद्युत सब स्टेशन और पावर हाउस पर लोगों को धरना प्रदर्शन करना पड़ा था. बिजली कंपनी के अधिकारियों का यह भी कहना है कि, अधिकारियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है, साथ ही किसी अधिकारी को अलग से घर से नहीं आना पड़े, इसलिए रात में अधिकारियों को अलग से ड्यूटी पर रखा गया है. गौरतलब है कि ग्वालियर में आंधी और बारिश का दौर चल रहा है, साइक्लोन के असर से ग्वालियर चंबल भी अछूता नहीं है.