ग्वालियर। डबरा में भूख और शासन द्वारा राशन नहीं मिलने से परेशान 100 से अधिक महिला और पुरुष नगर पालिका अधिकारियों से खाने के लिए राशन की गुहार लगाने पहुंचे, लेकिन नगर पालिका बंद मिली. जिसके चलते भूख से परेशान सभी लोग अपने बच्चों के साथ प्रशासन से गुहार लगाने नगर पालिका के आस-पास बैठे रहे.
लेकिन सूचना के बाद भी घंटों तक कोई भी अधिकारी इनकी सुनवाई करने नहीं पहुंचा. मीडिया के कवरेज के दौरान पुलिस पहुंची और सभी को सोशल डिस्टेंस का हवाला देते हुए अपने-अपने घर जाने को कहा. लेकिन भूख से परेशान सभी लोग पुलिस के आगे भी डटे रहे ओर खाने की मांग करते रहे.
सूचना के बाद खाद्य विभाग की टीम और कुछ अधिकारी पहुंचे और सामाजिक संस्थाओं से खाने के पैकेट मंगवाकर वितरण किये और सभी की सूची तैयार कर जल्द सभी के घर राशन वितरण करने की बात कही. जिसके बाद सभी सभी घर की ओर रवाना हुए.