ग्वालियर। सिंधिया के सड़कों पर उतरकर प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन करने के बयान पर मध्यप्रदेश में राजनीति गर्म हो गई है. इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला ने सिंधिया को पत्र लिख कर हनुमान जी की शरण में आने का न्योता दिया, तो वहीं बीजेपी विधायक पर पलटवार करते हुए ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने इस पत्र का जवाब दे दिया है. प्रवीण पाठक ने रमेश मेंदोला को कहा है कि, कांग्रेस सरकार में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है. बीजेपी को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश 15 साल तक बीजेपी की सरकार थी. उस समय घोटाले पर घोटाले होते रहे. जनता की गाढ़ी कमाई को लूटा गया. मां नर्मदा से लेकर विभिन्न नदियों का सीना छलनी किया गया. तब वो कुछ क्यों नहीं बोले ?
उन्होंने कहा, रमेश मेंदोला बहुत सीनियर नेता है. वह धर्म की आड़ में राजनीति ना करें. प्रवीण पाठक से जब सीएम कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच चल रहे विवाद पर सवाल पूछा गया तो, उन्होंने कहा कि, कहीं कोई विवाद नहीं है. दोनों ही नेता जनता से किए गए वादों को पूरा करने को लेकर चिंतित है. यही कारण सिंधिया ने इस तरह का बयान दिया हैं
.