ग्वालियर। कुछ दिन पहले जनसुवाई के दौरान एक युवक ने आग लगा ली थी. पुलिस ने इस मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है. वहीं मृतक ने आरोप लगाया था कि पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष और कुछ नजदीकी लोग उसे प्रताड़ित कर रहे हैं.
आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज
भितरवार के रहने वाले अनिल बरार ने 19 नवंबर को जन सुनवाई के दौरान अपने ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली थी. इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था. जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने आनन-फानन में उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को भितरवार के लिए रवाना कर दिया.
वहीं पुलिस आरक्षक ने बताया कि इस मामले में आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मामला विश्वविद्यालय थाने में दर्ज किया गया है. जिन लोगों के नाम मृतक अनिल बरार ने मृत्यु के पहले बयान में लिखावाए थे, उनकी जांच की जा रही है.
जानें पूरा मामला : कलेक्टर की जनसुनवाई के दौरान खुद को लगाई थी आग, इलाज के दौरान मौत