ग्वालियर। तीन दिन पहले ग्वालियर में कोरोना मरीजों को नकली प्लाज्मा बेचने के मामले में अब लगातार नए खुलासे होते जा रहे हैं. 13 दिसंबर की रात पुलिस ने नकली प्लाज्मा बेचने के मास्टरमाइंड के घर दबिश दी. जहां पुलिस को भारी मात्रा में प्लाज्मा के कैरी बैग, रसीदें, सर्टिफिकेट व अधिकारियों की सील और दस्तावेज बरामद हुए हैं. आरोपी प्लाज्मा खरीदने के लिए जरूरतमंद मरीजों को फंसाते थे. फिर प्लाज्मा को कोरोना के स्वास्थ्य मरीज का साबित करने के लिए सरकारी अस्पताल और अधिकारियों की सील और सर्टिफिकेट का इस्तेमाल करते थे.
पुलिस अधिकारियों ने आरोपी अजय त्यागी के घर छापामार कार्रवाई की. उसके घर से करीब 200 प्लाज्मा, कैरी बैग, रेड क्रॉस की करीब 500 से ज्यादा रसीदें, ब्लड बैंक के सर्टिफिकेट के अलावा एसडीएम, सीएमएचओ और जीआरएमसी के डीन सहित रेड क्रॉस की सील और दस्तावेज बरामद हुए हैं.
शहर के हर अस्पताल से था आरोपी का कनेक्शन
नकली प्लाज्मा बेचने का मुख्य मास्टरमाइंड अजय त्यागी, लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा का कोर्स किया है. इसके अलावा उसका शहर के लगभग हर निजी अस्पताल में वार्ड बॉय गार्ड, और स्टाफ से कनेक्शन भी बताया है. वह इन लोगों के जरिए ही वहां प्लाज्मा से पहले वह खून बेचने का धंधा करता था. इन लोगों के जरिए उसे पता चलता है कि किस मरीज को खून या प्लाज्मा की जरूरत है. उसके यही गुर्गे जरूरतमंद को उसका नंबर मुहैया कराते थे. नकली सील और सर्टिफिकेट के जरिए अजय प्लाज्मा खरीदने वालों को यह पता था कि प्लाज्मा कोराना से ठीक हुए पेशेंट का है. नकली प्लाज्मा बेचने वाली इस बड़ी रैकेट कि पुलिस हर एंगल से पड़ताल कर रही है और वह हर उस व्यक्ति तक पहुंच रही है जो इस गोरखधंधे में शामिल था.
यह पढ़ें:- मरीज को चढ़ा दिया नकली प्लाज्मा, मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
तीन दिन पहले हुआ था मामले का खुलासा
एक निजी अस्पताल में नकली प्लाज्मा चलाने से कोविड-19 के मरीज मनोज गुप्ता निवासी दतिया की मौत हो गई थी. इसका खुलासा प्लाज्मा की जांच और मृतक की शार्ट पीएम रिपोर्ट में हुआ. कोविड के मरीज मनोज गुप्ता को इलाज के लिए ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां 6 तारीख की शाम को उन्हें प्लाज्मा की जरूरत बताई थी. परिजन एक प्लाज्मा बोतल की व्यवस्था करके लाए थे और उस मरीज को यह प्लाज्मा चढ़ा दिया था. 8 तारीख की शाम को फिर एक प्लाज्मा की आवश्यकता बताई. ऐसे में परिजनों ने प्लाज्मा की खोज की लेकिन उन्हें नहीं मिला तो उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से कहीं से व्यवस्था कराने की बात कही.
अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें एक व्यक्ति का नंबर दिया और कहा कि यह व्यक्ति आपके लिए प्लाज्मा की व्यवस्था करा देगा. अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताए गए व्यक्ति से बात करने के बाद उसने 18 हजार में जयारोग्य अस्पताल के ब्लड बैंक से प्लाज्मा लेकर आया और मरीज को चढ़ाया गया. 10 तारीख की सुबह उसकी हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई.
नकली प्लाज्मा देने की शिकायत पर पड़ाव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. जांच में नकली प्लाज्मा सप्लाई करने वाले रैकेट का खुलासा हुआ. उसके बाद पड़ाव थाना पुलिस ने नकली प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड अजय शंकर त्यागी सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि यह गैंग शहर के कई अस्पतालों में नकली प्लाज्मा मरीजों के परिजनों को सप्लाई करती था.
मरीजों को नकली प्लाज्मा बेचने वाली शहर के सभी अस्पतालों में बड़ी चैन:-
- अजय शंकर त्यागी- यह गिरोह का मास्टर माइंड है. इसने एक और दलाल का नाम बताया है, उसकी तलाश की जा रही है.
- जगदीश भदकारिया- अपोलो अस्पताल का कर्मचारी है. इसमें दलाल महेश मौर्य का नंबर दिया था.
- महेश मौर्य- वेदांत हॉस्पिटल का कर्मचारी अजय शंकर त्यागी का दलाल है. कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को यह कहकर पहुंचाता था कि वह JAH की लैब का कर्मचारी है और वह प्लाज्मा उपलब्ध करा देगा.
- हेमंत- यह एक निजी अस्पताल का कर्मचारी है, यह महेश मौर्या की तरह दलाली का काम करता था.
नकली प्लाज्मा में नहीं था प्रोटीन
शुक्रवार को जिस मरीज की मौत हुई थी, उसे नकली प्लाज्मा बेचा गया था. जांच के बाद पता लगा कि उस नकली प्लाज्मा में बिल्कुल भी प्रोटीन नहीं था. पैथोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ मंगल के अनुसार कोरोना मरीज को दिए जाने वाले प्लाज्मा में 6 से 8 प्रतिशत प्रोटीन होता है. लेकिन इस घटिया प्लाज्मा बेचने वाली गिरोह ने जो मरीज को प्लाज्मा दिया था उसमें महज 2 प्रतिशत ही प्रोटीन निकला.
एक यूनिट प्लाज्मा से चार यूनिट नकली प्लाज्मा
नकली प्लाज्मा बेचने वाले गिरोह से खुलासा हुआ है कि यह गैंग नकली प्लाज्मा बनाने में पानी का उपयोग करते थे. यह गैंग एक यूनिट प्लाज्मा से तीन से चार यूनिट प्लाज्मा बनाते थे. इसलिए इस नकली प्लाज्मा में सबसे अधिक पानी होता था और प्रोटीन की मात्रा बहुत कम.
जयारोग्य अस्पताल के आसपास सक्रिय है ब्लड और प्लाज्मा बेचने वाले दलाल
शहर में ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़ी अस्पताल जेएएच की ब्लड बैंक के आसपास नकली और प्लाज्मा बेचने वालों का रैकेट काफी सक्रिय है. यह लोग उन मरीजों पर निगाह रखते हैं, जिनके पास ब्लड देने के लिए कोई व्यक्ति नहीं होता है.
इन निजी लैब पर प्लाज्मा निकलवाता था आरोपी
नकली प्लाज्मा बेचने का मुख्य मास्टरमाइंड अजय शंकर त्यागी रेड क्रॉस और राधास्वामी ब्लड बैंक से खून लेता था और उसके बाद वह खून से प्लाज्मा निकलवाता था. अब पुलिस लैबों का पता लगाने में जुट गई है. साथ ही उसने रेड क्रॉस और राधास्वामी ब्लड बैंक से जो खून लिया था. अब प्रशासन अब उन सभी लैबों में सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है.
जांच में जुटी पुलिस
शहर में मरीजों के साथ खिलवाड़ और नकली प्लाज्मा बेचने के मामले में 48 घंटे बाद अफसरों ने लगातार सक्रियता दिखाना शुरू कर दिया है. जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम में जीआरएमसी के सीनियर डॉक्टर को शामिल किया गया है. पुलिस और जिला प्रशासन ने जांच के लिए अलग-अलग समिति बना दी है. पुलिस जहां एक ग्रुप से जुड़े दलालों का नेटवर्क लगाने का काम कर रही है. वहीं प्लाज्मा उपलब्ध कराने से जुड़ी पड़ताल करने डॉक्टरों की टीम जुटी हुई है.