ग्वालियर। जिले के हजीरा इलाके में लॉकडाउन के बीच कई लोग सड़कों पर निकले, जहां पुलिस ने उन्हें डांटने के साथ ही बीच सड़क पर मुर्गा भी बनाया और उन्हें घर जाने की सलाह भी दी.
वहीं शहर में ग्वालियर मुरार सहित हजीरा इलाके में बड़ी संख्या में लोग प्रतिबंध के बावजूद घरों से निकले, जिसके बाद पुलिस ने ऐसे लोगों को पकड़कर पहले तो उन्हें बाहर निकलने का कारण पूछा और अनावश्यक रूप से घरों से निकले वाले लोगों को डांटा, जिसके बाद पुलिस ने फिर उन्हें मुर्गा भी बनाया.
पुलिस ने इस दौरान लोगों को हाथ बार-बार धोने और सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टेंस का पाठ भी पढ़ाया. पुलिस का कहना है की वो एक स्वस्थ सुधारवादी सोच की तरफ लोगों को मोटिवेट कर रही है और साथ ही इस तरह से लोगों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने की कोशिश करा रहे हैं और किसी को भी प्रताड़ित करना पुलिस का मकसद नहीं है.