ग्वालियर। नकली प्लाज्मा बनाने वाले गिराेह के सरगना अजय शंकर त्यागी को कोर्ट ने तीन दिन के पुलिस रिमांंड पर दे दिया है. जबकि उसके दो साथियों महेश मौर्या और जगदीश को जेल भेज दिया गया है. मास्टरमाइंड त्यागी और उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमें रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इनके आधार पर पुलिस ने श्री राधा स्वामी लैब के कर्मचारी धीरेंद्र गुप्ता और एक प्रिंटिग प्रेस के कर्मचारी काे हिरासत में लिया है. लैब कर्मचारी धीरेंद्र गुप्ता मास्टरमाइंड अजय को ब्लड उपलब्ध कराता था. प्रिंटिंग प्रेस कर्मचारी फर्जी रसीदें तैयार करता था. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
- इस तरह बनाते थे नकली प्लाज्मा
दअरसल पड़ाव थाना पुलिस को गिरोह के मास्टर माइंड अजय त्यागी ने निजी लैब के कर्मचारी धीरेंद्र से ब्लड खरीदता था. इस ब्लड को वह फ्रिज में रख देता था. इससे उसमें मौजूद ब्लड के रेड सेल नीचे रह जाते थे और प्लाज्मा अलग हो जाता था. इस प्लाज्मा में डिस्टिल्ड वॉटर और नॉर्मल सेलाइन मिलाकर दूसरे बैग में भरकर सरकारी ब्लड बैंक की पर्ची चस्पा कर कोविड मरीजों के परिजन को 10 से 20 हजार रुपए तक में बेच देता था.
- पुलिस ने लैब में खंगाले दस्तावेज
मास्टर माइंड आरोपी अजय शंकर त्यागी और श्री राधा स्वामी ब्लड बैंक के टैक्नीशियन धीरेंद्र गुप्ता को लेकर पुलिस नया बाजार स्थित श्री राधा स्वामी ब्लड बैंक पहुंची. जहां दोनों आरोपियों के दस्तावेजों को खंगाला गया, और कुछ अहम सबूतों को हासिल करने के बाद पुलिस वापस उन्हें थाने ले गई. पुलिस मामले में सबूत जुटाने में लगी हुई है.