ग्वालियर। पुलिस ने एक अंधेकत्ल का पर्दाफाश किया है, प्रेम प्रसंग के चलते एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने मिलकर युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. इस हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए उन्होंने उसकी लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. लेकिन ये कहानी ज्यादा दिनों तक पुलिस से छिप नहीं सकी और पुलिस ने महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
ये है मामला
दरअसल शहर के हजीरा थाना पुलिस को 20 दिसंबर 2019 को सूचना मिली थी कि रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की पैर कटी लाश पड़ी हुई है. मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच पड़ताल की. जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर लाश पीएम के लिए भेज दी. पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अखिलेश साहू की मृत्यु रेल से कटने से नहीं बल्कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है और इस हत्या को दुर्घटना में बदलने के लिए उसके शव को रेल की पटरी पर फेंका गया है. जिस पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी.
हत्या की वजह
जांच पड़ताल में पुलिस ने जब मृतक की कॉल डिटेल और साइबर सेल की मदद ली तो चार लोगों पर संदेह हुआ और उन्हें हिरासत में ले लिया. जब इन चारों से पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने कत्ल का पर्दाफाश कर दिया. मुस्ताक खान ने पुलिस को बताया कि अखिलेश साहू का उसके के घर 8 साल से आना जाना था और वह आकर शराब पीता था. इसी दौरान मुस्ताक की पत्नी से मृतक का प्रेम संबंध बन गया था. इसलिए उसकी हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.