ग्वालियर। जिले में कपड़े की दुकान पर काम का झांसा देकर पश्चिम बंगाल से दो युवतियों को लाकर उन्हें घर में बंधक बनाकर देह कारोबार में झोंकने वाले परिवार की एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला पिछले एक साल से फरार चल रही थी.
ग्वालियर थाना पुलिस के मुताबिक शहर के मेवाती मोहल्ला निवासी मुन्ना शाह को करीब एक साल पहले पश्चिम बंगाल की दो युवतियां मिली थीं. मुन्ना शाह ने दोनों को देह कारोबार के लिए खरीदा था. मुन्ना ने इनमें से एक युवती के साथ रेप भी किया था. वहीं दोनों युवतियां घर से निकल ना जाएं, इसलिए उनकी निगरानी भी की जाती थी.
शुक्रवार की देर रात को आरोपी मुन्ना शाह की बहू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने देह कारोबार में लिप्त 9 आरोपियों में से 7 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें से अभी भी दो आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी पुलिस तलाश में जुट गई है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार महिला दलाल को न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.