ग्वालियर। बिना मास्क घुम रहे एक युवक को रोकने के लिए ग्वालियर में पुलिस ने डंडे का इस्तेमाल किया है. जिसके कारण युवक की नाक-मुंह में चोट आई और वह लहूलुहान हो गया. इस घटना के बाद इलाके के लोगों की भीड़ चेकिंग पॉइंट पर जमा हो गई और पुलिसकर्मियों को लोगों ने घेर लिया.
- हुआ हंगामा
चेकिंग के दौरान युवक को चोट आने को बाद चेकिंग पॉइंट पर जमकर हंगामा खड़ा हुआ. लोग पुलिसकर्मियों से धक्का मुक्की करने लगे और पुलिस जवानों के मुंह पर लगे मास्क खींच दिए. वहीं, इस बीच थाना प्रभारी मौके पर पहुंच और उन्होंने पुलिसकर्मियों को वहां से निकाला और लोगों को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
शायर मंजर भोपाली को 37 लाख का बिल देने पर ऊर्जा मंत्री की सफाई, कहा- नहीं भेजा ऐसा बिल
- यह है पूरा मामला
यह मामला शहर के माधौगंज इलाके का है. जहां हेमसिंह की परेड इलाके में माधौगंज थाना पुलिस ने चेकिंग पॉइंट लगाया था. इस दौरान पुलिस टीम लोगों की चेकिंग कर रही थी. तभी वहां से लक्कड़खाना निवासी युवक देवेन्द्र यादव निकला. वह मास्क नहीं पहने था. तभी उसे रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने डंडे का उपयोग किया जिस वजह से वह सड़क पर गिर गया और उसके मुंह से खून निकलने लगा. यह देख पुलिसकर्मी घबरा गए और वहां से उसे भगाने लगे. जिसके बाद आसपास के लोग भी वहां जमा हो गए विवाद शुरु हो गया.