ग्वालियर। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए अब प्रशासन ने मास्क नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. ग्वालियर में पुलिस प्रशासन मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूलने के साथ-साथ चालानी कार्रवाई भी कर रही है. इनमें वो कार सवार चालक भी शामिल हैं जो बिना मास्क के गाड़ी ड्राइव कर रहे थे या फिर ऑटो में बैठे लोग. प्रशासनिक अधिकारियों की देख-रेख में शहर के प्रमुख चौराहों पर बिना मास्क वालों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके चालान बनाए जा रहे हैं. पुलिस 50 रुपए से लेकर 500 रुपए तक के चालान काट रही है.
प्रशासन का कहना है कि इसके पीछे मकसद लोगों के चालान काटना नहीं है, बल्कि उन्हें एक तरह से कोरोना संक्रमण से बचाने और उन्हें जागरूक करने के लिए यह कार्रवाई की जा रही है. शनिवार को भी एडीएम और एसडीएम की अगुवाई में पुलिस ने कई लोगों के चालान किए थे, यह कार्रवाई रविवार को भी जारी रही.
देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद ग्वालियर चंबल अंचल में भी तेजी से मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. पिछले 5 दिनों से मरीजों का आंकड़ा 100 को छू रहा है. इसे लेकर राज्य शासन ने नए दिशा निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत शहर के आम बाजार 8 बजे रात को बंद हो जायेंगे. वहीं, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया गया है. इसका क्रियान्वयन भी शनिवार से शुरू हो गया है.