ग्वालियर। मुरैना में जहरीली शराब पीने से हुई 20 से ज्यादा लोगों की मौत के बाद पुलिस और आबकारी विभाग सतर्क हो गया है. ग्वालियर एसपी ने अवैध नकली शराब बनाने वाले लोगों पर कार्रवाई करने का आदेश दिए हैं. जिसके बाद से ही पुलिस लगातार छापामार कार्रवाई कर रही है.
बुधवार को पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई कर अवैध शराब बनाने का सामान और गुड़लहान बरामद किया. वहीं इस अवैध कारोबार को कर रहा है दो आरोपी को पकड़ा हलांकि चार आरोपी मौका देख कर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट दई है.
पुलिस ने हाथ भट्टी ड्रम सिलेंडर और अन्य सामान को जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है
पुरानी छावनी थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी की मदनपुरा, जुगनूपुरा और रूद्र पूरा कई लोग अवैध तरीके से कच्ची शराब की भट्टी चला रहे हैं. सूचना पर पुलिस ने 3 स्थानों की घेराबंदी कर दबिश दी. जहां से 200 लीटर कच्ची शराब और 25 ड्रम गुड़लहान के बरामद कर उसे नष्ट कर दिया.