ETV Bharat / state

कोरोना को रोकने ड्यूटी पर पुलिसकर्मी तैनात, विभाग ने उठाया घर की जरूरत पूरी करने का जिम्मा

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में लॉकडाउन किया गया है, जिससे पुलिस की जिम्मेदारी और बढ़ गई है. जवानों को ज्यादा समय सड़क पर तैनात रहना पड़ रहा है, ऐसे में उनके परिवारों की जरूरत को पूरा करने का जिम्मा विभाग ने उठाया है.

author img

By

Published : Apr 9, 2020, 6:04 PM IST

Corona virus prevention
कोरोना वायरस की रोकथाम

ग्वालियर। परिक्षेत्र में आने वाले जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में पुलिस ने अपने कर्मचारियों के परिजनों की समस्या के निदान के लिए अनोखा प्रयोग किया है. यहां सभी जिला मुख्यालयों की पुलिस लाइन में सुपर स्टोर स्थापित किए गए हैं. इसका एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिससे संबंधित जिले के सभी पुलिस कर्मचारियों के परिवार के एक-एक सदस्य को जोड़ा गया है.

लॉकडाउन में पुलिस जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है, ऐसे में उस पर परिवार की जरूरतों का बोझ न रहे इस मकसद से पुलिस ने यह पहल की है. सभी जिला मुख्यालयों के पुलिस लाइन में सुपर स्टोर स्थापित किए गए हैं. इन स्टोर में सभी तरह की आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध हैं जो एक परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकती हैं. ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई भी परिवार अपनी जरूरी सामग्री की सूची व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्टोर को बता सके, इसके बाद संबंधित कर्मचारी के घर महज कुछ ही देर में सामान पैककर के पहुंचा दिया जाता है. इससे ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की चिंता दूर हो जाती है.

बताया गया है कि सभी सुपर स्टोर की जिम्मेदारी एक प्रमुख अफसर के नेतृत्व में छह जवानों के पास है. यह जवान सामग्री को संबंधित कर्मचारी के घर तक पहुंचाने में मदद करते हैं. एक तरफ जहां परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा करने के मकसद से सुपर स्टोर बनाए गए हैं, तो दूसरी ओर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की सुविधा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. यहां टाटा 407 गाड़ी को चलित नाश्ता घर में बदल दिया गया है. इस गाड़ी में गर्म पानी, चाय, काफी और नाश्ते की सुविधा होती है। यह गाड़ी उन प्वाइंट पर पहुंचती है, जहां पर पुलिस जवान तैनात हैं.

ग्वालियर। परिक्षेत्र में आने वाले जिलों ग्वालियर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर में पुलिस ने अपने कर्मचारियों के परिजनों की समस्या के निदान के लिए अनोखा प्रयोग किया है. यहां सभी जिला मुख्यालयों की पुलिस लाइन में सुपर स्टोर स्थापित किए गए हैं. इसका एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिससे संबंधित जिले के सभी पुलिस कर्मचारियों के परिवार के एक-एक सदस्य को जोड़ा गया है.

लॉकडाउन में पुलिस जवान पूरी मुस्तैदी से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहा है, ऐसे में उस पर परिवार की जरूरतों का बोझ न रहे इस मकसद से पुलिस ने यह पहल की है. सभी जिला मुख्यालयों के पुलिस लाइन में सुपर स्टोर स्थापित किए गए हैं. इन स्टोर में सभी तरह की आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध हैं जो एक परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकती हैं. ऐसी व्यवस्था की गई है कि कोई भी परिवार अपनी जरूरी सामग्री की सूची व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से स्टोर को बता सके, इसके बाद संबंधित कर्मचारी के घर महज कुछ ही देर में सामान पैककर के पहुंचा दिया जाता है. इससे ड्यूटी कर रहे कर्मचारी की चिंता दूर हो जाती है.

बताया गया है कि सभी सुपर स्टोर की जिम्मेदारी एक प्रमुख अफसर के नेतृत्व में छह जवानों के पास है. यह जवान सामग्री को संबंधित कर्मचारी के घर तक पहुंचाने में मदद करते हैं. एक तरफ जहां परिवार की जरूरतों को आसानी से पूरा करने के मकसद से सुपर स्टोर बनाए गए हैं, तो दूसरी ओर ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों की सुविधा का भी खास ख्याल रखा जा रहा है. यहां टाटा 407 गाड़ी को चलित नाश्ता घर में बदल दिया गया है. इस गाड़ी में गर्म पानी, चाय, काफी और नाश्ते की सुविधा होती है। यह गाड़ी उन प्वाइंट पर पहुंचती है, जहां पर पुलिस जवान तैनात हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.