ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस बल की विशेष शाखा में तैनात आरक्षक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं. आरक्षक जगदीश सिंह भदौरिया का मोबाइल भी लगातार बंद जा रहा है. वो रोजाना की तरह गुरुवार सुबह अपने घर से दफ्तर जाने के लिए निकले थे, लेकिन जब उनके बेटे ने खाना देने के लिए अपने पिता को फोन लगाया तो उनका मोबाइल नहीं लगा. मोबाइल की आखिरी टॉवर लोकेशन गदाईपुरा हजीरा इलाके में देखी गई है. इसी आधार पर गोला का मंदिर थाना पुलिस ने दो किलोमीटर के एरिया में आरक्षक को ढूंढने की कोशिश की लेकिन उनका अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.
मां के निधन से दुखी हैं जगदीश
गोला का मंदिर थाना प्रभारी दीप सिंह सेंगर ने बताया कि पता यह भी चला है कि लापता आरक्षक की मां का दो माह पहले देहांत हो गया था तभी से वह कुछ मानसिक रूप से परेशान चल रहे हैं. परिजन ने गोला का मंदिर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस ने गुमशुदा आरक्षक की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शुक्रवार रात एक बजे के बाद से मोबाइल स्विच ऑफ है. हालांकि पुलिस की तीन टीमें आरक्षक को खोजने में जुटी हुई हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक मां के गुजर जाने के बाद से ही वे अवसाद से घिरे नजर आ रहे हैं.
तलाश के लिए गठित हुई तीन टीमें
गुरूवार को दफ्तर आए जिला विशेष शाखा के आरक्षक जगदीश सिंह भदौरिया देर रात तक घर नहीं पहुंचे. बेटे ने पुलिस को बताया कि पिता को दोपहर में फोन किया था लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. शाम को घर नहीं आए तो बेटा गोले का मंदिर पुलिस थाने पहुंचा और पिता की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. गोले का मंदिर के टीआई दीप सिंह सेंगर ने बताया कि आरक्षक जगदीश सिंह भदौरिया की तलाश के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं. कॉल डिटेल निकलवाए गए हैं, इसके अलावा परिजन व रिश्तेदारों से चर्चा के आधार पर संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई है और निगरानी की जा रही है.