ETV Bharat / state

नाबालिग को जबरन पत्नी बनाकर रखने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Thatipur Police Station Incharge

ग्वालियर की थाठीपुर पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो एक नाबालिग को बतौर पत्नी साथ रख रहा था.

Accused of forcibly possessing a minor wife arrested
नाबालिग को पत्नी बनाकर रखने वाला गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Jan 30, 2020, 10:50 PM IST

ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र की एक नाबलिग लड़की को पंजाब की बबली उर्फ अरुणा नाम की महिला ने हरियाणा के एक व्यक्ति के हाथ डेढ़ लाख रुपए में बेच दी थी, जिसके बाद उसकी शादी हरियाणा के बनवासा गांव में एक युवक से जबरन करा दी गई, पिछले करीब पांच महीने से किशोरी को आरोपी अपनी पत्नी बनाकर साथ रखा था, जिसके बाद उसके घर से ग्वालियर पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग को पत्नी बनाकर रखने वाला गिरफ्तार

थाठीपुर थाना प्रभारी के मुताबिक किशोरी का सुराग सहारनपुर के एक डॉक्टर की मदद से ग्वालियर पुलिस को लगा था, जिसके बाद किशोरी को बेचने वाली बबली इलाज के लिए उसे ले गई थी. किशोरी ने बबली की नजरों से बचकर एक पर्ची डॉक्टर को थमा दी और अपनी मां का नंबर दे दिया. जब डॉक्टर ने मां से संपर्क किया, तब उसकी मां पुलिस के पास पहुंची और ग्वालियर पुलिस ने करीब सात दिन तक चले सर्चिंग के बाद किशोरी को मुक्त करा लिया. उसे बेचने वाली बबली मानव तस्करी गैंग की मास्टरमाइंड है, लेकिन उस तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. वह पंजाब के अंबाला से 100 किलोमीटर दूर बावियाल गांव की रहने वाली है.

पुलिस के मुताबिक किशोरी के साथ जिस दूधिये ने शादी की थी, उसका नाम राजेश पुत्र बलजीत जाट है. पुलिस नाबलिग और आरोपी को लेकर ग्वालियर पहुंची है. नाबलिग को फिलहाल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

ग्वालियर। थाटीपुर थाना क्षेत्र की एक नाबलिग लड़की को पंजाब की बबली उर्फ अरुणा नाम की महिला ने हरियाणा के एक व्यक्ति के हाथ डेढ़ लाख रुपए में बेच दी थी, जिसके बाद उसकी शादी हरियाणा के बनवासा गांव में एक युवक से जबरन करा दी गई, पिछले करीब पांच महीने से किशोरी को आरोपी अपनी पत्नी बनाकर साथ रखा था, जिसके बाद उसके घर से ग्वालियर पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

नाबालिग को पत्नी बनाकर रखने वाला गिरफ्तार

थाठीपुर थाना प्रभारी के मुताबिक किशोरी का सुराग सहारनपुर के एक डॉक्टर की मदद से ग्वालियर पुलिस को लगा था, जिसके बाद किशोरी को बेचने वाली बबली इलाज के लिए उसे ले गई थी. किशोरी ने बबली की नजरों से बचकर एक पर्ची डॉक्टर को थमा दी और अपनी मां का नंबर दे दिया. जब डॉक्टर ने मां से संपर्क किया, तब उसकी मां पुलिस के पास पहुंची और ग्वालियर पुलिस ने करीब सात दिन तक चले सर्चिंग के बाद किशोरी को मुक्त करा लिया. उसे बेचने वाली बबली मानव तस्करी गैंग की मास्टरमाइंड है, लेकिन उस तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है. वह पंजाब के अंबाला से 100 किलोमीटर दूर बावियाल गांव की रहने वाली है.

पुलिस के मुताबिक किशोरी के साथ जिस दूधिये ने शादी की थी, उसका नाम राजेश पुत्र बलजीत जाट है. पुलिस नाबलिग और आरोपी को लेकर ग्वालियर पहुंची है. नाबलिग को फिलहाल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

Intro:एंकर-ग्वालियर में मानव तस्करी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें थाटीपुर की 15 साल की नाबलिग को पंजाब की बबली उर्फ अरुणा नाम की महिला ने हरियाणा में डेढ़ लाख रुपए में किशोरी का सौदा कर बेच दिया और उसकी हरियाणा के बनवासा गांव में एक दूधिये से जबरन शादी करवा दी थी और पिछले करीब पांच महीने से किशोरी को दूधिया अपनी पत्नी बनाकर रखे हुए था। इसी दूधिये के घर पहुंचकर ग्वालियर पुलिस ने किशोरी को मुक्त कराया और दूधिये को गिरफ्तार कर लिया।Body:वीओ आपको बता दें कि किशोरी का सुराग सहारनपुर के एक डॉक्टर की मदद से ग्वालियर पुलिस को मिला, जिसके यहां किशोरी को बेचने वाली बबली इलाज के लिए ले गई थी। किशोरी ने बबली की नजरों से बचकर एक पर्ची डॉक्टर को थमा दी और अपनी मां का नंबर दे दिया। जब डॉक्टर ने मां से संपर्क किया, तब उसकी मां पुलिस के पास पहुंची और ग्वालियर पुलिस ने करीब सात दिन तक चले सर्चिंग ऑपरेशन के बाद किशोरी को मुक्त करा लिया। उसे बेचने वाली बबली मानव तस्करी गैंग की मास्टरमाइंड है, लेकिन उस तक पुलिस नहीं पहुंच सकी है। वह पंजाब के अंबाला से 100 किलोमीटर दूर बावियाल गांव की रहने वाली है। किशोरी के साथ जिस दूधिये ने शादी की, उसका नाम राजेश पुत्र बलजीत जाट है। पुलिस नाबलिग और आरोपी को लेकर ग्वालियर पहुंची है। नाबलिग को फिलहाल मां के सुपुर्द कर दिया गया है। आपको बता दें कि 15 साल की नाबलिग जुलाई 2019 में घर से नाराज होकर चली गई थी। वह घर से रेलवे स्टेशन पहुंची और स्टेशन से दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेन में बैठ गई। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर वह ट्रेन से उतरी । इसी दौरान एक महिला और एक युवक उसे मिले। जिसका नाम बबली उर्फ अरुणा था। महिला ने नाबलिग से बात करना शुरू कर दी, फिर बोली कि वह उसकी मां की तरह है और उसे अपने साथ अच्छे से रखेगी। किशोरी उसकी बातों में आ गई। किशोरी को वह पहले अंबाला ले गई। अंबाला में उसने एक किराए के घर में किशोरी को रखा। फिर एक दिन उसे लेकर बनवासा गांव पहुंची। यहां एक दलाल के माध्यम से दूधिये राजेश को डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया। तब जाकर किशोरी को पूरी हकीकत पता लगी। किशोरी की जबरन शादी करवा दी।

Conclusion:बाइट-- शैलेंद्र भार्गव थाना प्रभारी थाटीपुर ग्वालियर
Last Updated : Jan 30, 2020, 10:50 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.