ETV Bharat / state

हत्या के बाद युवक के शव को सिंध नदी में फेंक, महिला सहित चार आरोपी गिरफ्तार - एसपी अमित सांघी

ग्वालियर में पुलिस ने युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. मामूली विवाद के चलते युवक को मौत के घाट उतार दिया गया था. मामले में कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पढ़िए पूरी खबर...

Four arrested for murder
हत्या के मामले में चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Oct 3, 2020, 3:01 PM IST

ग्वालियर। शहर में मामूली विवाद के बाद एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद युवक के शव को आरोपियों ने सिंध नदी में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मुख्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

एसपी अमित सांघी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जनकगंज थाना क्षेत्र के माधव नगर में रहने वाला राजू राठौर नशे का आदी था. गुरुवार के दिन राजू राठौर का पास में रहने वाले जीतू भट्ट से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान जीतू ने अपने दो दोस्त करण और सूरज को बुला लिया. इस मामले में आरोपी की पत्नी बबली शर्मा और बहन भावना शर्मा भी मारपीट में शामिल हो गईं.

मारपीट के दौरान ज्यादा चोट लगने से राजू राठौर की मौत हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने ऑटो में डालकर युवक के शव को डबरा के पास सिंध नदी में फेंक दिया.

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आरोपी सूरज, करण, बबली और भावना को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी जीतू फिलहाल फरार चल रहा है. जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दिया है.

ग्वालियर। शहर में मामूली विवाद के बाद एक युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हत्या करने के बाद युवक के शव को आरोपियों ने सिंध नदी में फेंक दिया था. इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल मुख्य आरोपी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.

हत्या के मामले में चार गिरफ्तार

एसपी अमित सांघी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जनकगंज थाना क्षेत्र के माधव नगर में रहने वाला राजू राठौर नशे का आदी था. गुरुवार के दिन राजू राठौर का पास में रहने वाले जीतू भट्ट से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के दौरान जीतू ने अपने दो दोस्त करण और सूरज को बुला लिया. इस मामले में आरोपी की पत्नी बबली शर्मा और बहन भावना शर्मा भी मारपीट में शामिल हो गईं.

मारपीट के दौरान ज्यादा चोट लगने से राजू राठौर की मौत हो गई. जिसके बाद आरोपियों ने ऑटो में डालकर युवक के शव को डबरा के पास सिंध नदी में फेंक दिया.

घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी आरोपी सूरज, करण, बबली और भावना को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य आरोपी जीतू फिलहाल फरार चल रहा है. जिसकी तलाश पुलिस ने शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.