ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर प्लास्टिक मुक्त भारत का नारा दिया था और देशवासियों से अपील की थी कि वह सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग पूरी तरीके से बंद कर दें. प्रधानमंत्री की इस घोषणा को लगभग एक महीना हो गया है, पर हकीकत में उनकी अपील का असर होता हुआ ग्वालियर में नजर नहीं आता है. जिले में धड़ल्ले से पॉलीथिन का इस्तेमाल हो रहा है. ईटीवी भारत की टीम शहर की सब्जी मंडी पहुंची, तो सभी सब्जी विक्रेता पॉलीथिन का उपयोग करते मिले. ग्राहक भी पॉलीथिन में सब्जियां ले जा रहे थे.
वहीं जब ईटीवी भारत की टीम ने सभी सब्जी विक्रेताओं से बात की, तो उन्होंने कहा कि सरकार पहले पॉलिथीन बनाने वाली कंपनियों पर बैन लगाए, तभी जाकर पॉलीथिन और प्लास्टिक पर बैन लग सकता है. उन्होंने कहा कि सिंगल यूज पॉलीथीन बाजार में उपलब्ध है, इसलिए हम खरीद रहे हैं और हमारी मजबूरी है, क्योंकि ग्राहक भी आसानी से इसमें सब्जी ले जाते हैं. इधर प्रशासन भी प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा.