ETV Bharat / state

ट्रांजिट विजिट पर ग्वालियर एयरबेस पर पहुंचे PM नरेन्द्र मोदी, UP की राज्यपाल व मुख्यमंत्री योगी भी साथ-सीएम शिवराज ने किया स्वागत - ETV Bharat

पीएम मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार की देर शाम ग्वालियर एयरबेस (Gwalior Airbase) पर पहुंचे. इस ट्रांजिट विजिट के दौरान यूपी की राज्यपाल (UP Governor) और सीएम (Chief Minister Yogi) भी उनके साथ थे. प्रदेश के सीएम शिवराज ने उनका स्वागत किया.

c
c
author img

By

Published : Nov 19, 2021, 11:02 PM IST

ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार देर शाम ट्रांजिट विजिट पर हेलीकॉप्टर से ग्वालियर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे. पीएम मोदी झांसी महोत्सव में शामिल होने के बाद ग्वालियर पहुंचे थे. पीएम मोदी के साथ उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (UP Governor) एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi) भी ग्वालियर आएं. यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां विशेष विमान से प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. PM नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर एयरबेस पर आने और दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस अवसर पर प्रदेश के तमाम मंत्रियों सहित बीजेपी के अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

मदद की गुहार: मंत्री के पैरों पर जा गिरा दिव्यांग


झांसी और महोबा के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम

गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को शुक्रवार झांसी और महोबा में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. प्रधानमंत्री महोबा में 900 करोड़ रुपये से तैयार अर्जुन जलाशय सहायक परियोजना का शुभारंभ किया. इसके बाद झांसी में आयोजित हो रहे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से सीधे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन खजुराहो एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन लैंडिंग सुविधा न होने के कारण PM के लौटते समय ग्वालियर आए और यहां से दिल्ली के उड़ान भरी.

ग्वालियर। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) शुक्रवार देर शाम ट्रांजिट विजिट पर हेलीकॉप्टर से ग्वालियर स्थित एयरफोर्स स्टेशन पर पहुंचे. पीएम मोदी झांसी महोत्सव में शामिल होने के बाद ग्वालियर पहुंचे थे. पीएम मोदी के साथ उत्तरप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल (UP Governor) एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi) भी ग्वालियर आएं. यहां प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने उनका जोरदार स्वागत किया. यहां विशेष विमान से प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. PM नरेन्द्र मोदी के ग्वालियर एयरबेस पर आने और दिल्ली के लिए उड़ान भरने से पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका आत्मीय स्वागत एवं अभिनंदन किया. इस अवसर पर प्रदेश के तमाम मंत्रियों सहित बीजेपी के अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.

मदद की गुहार: मंत्री के पैरों पर जा गिरा दिव्यांग


झांसी और महोबा के कार्यक्रम में शामिल हुए पीएम

गौरतलब है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को शुक्रवार झांसी और महोबा में विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेने आए थे. प्रधानमंत्री महोबा में 900 करोड़ रुपये से तैयार अर्जुन जलाशय सहायक परियोजना का शुभारंभ किया. इसके बाद झांसी में आयोजित हो रहे राष्ट्र रक्षा समर्पण पर्व कार्यक्रम में भाग लिया. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली से सीधे खजुराहो एयरपोर्ट पर पहुंचे और वहां से कार्यक्रम में शामिल हुए, लेकिन खजुराहो एयरपोर्ट पर रात्रिकालीन लैंडिंग सुविधा न होने के कारण PM के लौटते समय ग्वालियर आए और यहां से दिल्ली के उड़ान भरी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.