ETV Bharat / state

PM Modi Visit Gwalior: मोदी के दौरे को लेकर सड़क और हवाई मार्ग पर रिहर्सल पूरा, मेला मैदान एसपीजी सुरक्षा के हवाले, 4000 जवानों का बल तैनात - ग्वालियर लेटेस्ट न्यूज

2 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. पुलिस प्रशासन ने सड़क और हवाई मार्ग पर रिहर्सल पूरा कर लिया है. कार्यक्रम स्थल मेला मैदान के आसपास करीब 4000 जवानों को तैनात किया गया है.

pm modi visit gwalior
ग्वालियर दौरे पर पीएम मोदी
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 1, 2023, 10:06 PM IST

Updated : Oct 1, 2023, 10:19 PM IST

मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर को ग्वालियर आएंगे. इसकी सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. पीएम के आगमन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सड़क एवं हवाई मार्ग पर रिहर्सल किया. पीएम के पूरे प्रवास के दौरान करीब चार हजार का पुलिस बल तैनात किया गया है. दोपहर लगभग 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष वायुयान से महाराजपुरा हवाई अड्डे आएंगे. यहां से वो हेलीकाप्टर से ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में सभा स्थल पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर मेला ग्राउंड के पीछे पंचशील नगर के पास खुले मैदान में उतारा जाएगा.

pm modi visit gwalior
मेला मैदान एसपीजी सुरक्षा के हवाले

350 सीसीटीवी कैमरे लगाए: जहां से वे विशेष बुलेट प्रूफ कारों से सभा स्थल तक जाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए लगभग 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 15 वीडियो कैमरों से पूरा सभा स्थल कवर किया गया है. फाइनल रिहर्सल के बाद पुलिस ने मेला ग्राउंड को एसपीजी के सुपुर्द कर दिया है. पूरे सभा स्थल के अंदर 29 एलइडी टीवी लगाए गए हैं. जहां से कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. डोम के अंदर 36 ब्लॉक भी बनाए गए हैं. ब्लॉक चार में वीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि ब्लॉक 3 पत्रकारों के लिए कवरेज के लिए स्थान बनाया गया है.

Also Read:

कई रूट डाइवर्ट: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से 2 घंटे पहले सभी संबंधित लोगों को सभा स्थल पहुंचने की सलाह दी गई है. मेला मैदान के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 2 अक्टूबर को मेला मैदान की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा. सिर्फ रेस कोर्स रोड से ही आवाजाही हो सकेगी. एयरपोर्ट से मेला मैदान तक पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी. पूरे मेला मैदान को विशेष सुरक्षा से कवर किया गया है. कुछ सड़कों के रूट भी डाइवर्ट किए गए हैं और लोगों को वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान संबंधित इलाके में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

मोदी के दौरे को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार दोपहर को ग्वालियर आएंगे. इसकी सभी तैयारियां जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. पीएम के आगमन को लेकर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सड़क एवं हवाई मार्ग पर रिहर्सल किया. पीएम के पूरे प्रवास के दौरान करीब चार हजार का पुलिस बल तैनात किया गया है. दोपहर लगभग 3 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष वायुयान से महाराजपुरा हवाई अड्डे आएंगे. यहां से वो हेलीकाप्टर से ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में सभा स्थल पहुंचेंगे. उनका हेलीकॉप्टर मेला ग्राउंड के पीछे पंचशील नगर के पास खुले मैदान में उतारा जाएगा.

pm modi visit gwalior
मेला मैदान एसपीजी सुरक्षा के हवाले

350 सीसीटीवी कैमरे लगाए: जहां से वे विशेष बुलेट प्रूफ कारों से सभा स्थल तक जाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम को कवरेज करने के लिए लगभग 350 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. 15 वीडियो कैमरों से पूरा सभा स्थल कवर किया गया है. फाइनल रिहर्सल के बाद पुलिस ने मेला ग्राउंड को एसपीजी के सुपुर्द कर दिया है. पूरे सभा स्थल के अंदर 29 एलइडी टीवी लगाए गए हैं. जहां से कार्यक्रम को लाइव दिखाया जाएगा. डोम के अंदर 36 ब्लॉक भी बनाए गए हैं. ब्लॉक चार में वीआईपी लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी, जबकि ब्लॉक 3 पत्रकारों के लिए कवरेज के लिए स्थान बनाया गया है.

Also Read:

कई रूट डाइवर्ट: प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से 2 घंटे पहले सभी संबंधित लोगों को सभा स्थल पहुंचने की सलाह दी गई है. मेला मैदान के आसपास पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 2 अक्टूबर को मेला मैदान की तरफ आने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया जाएगा. सिर्फ रेस कोर्स रोड से ही आवाजाही हो सकेगी. एयरपोर्ट से मेला मैदान तक पुलिस लगातार पेट्रोलिंग करती रहेगी. पूरे मेला मैदान को विशेष सुरक्षा से कवर किया गया है. कुछ सड़कों के रूट भी डाइवर्ट किए गए हैं और लोगों को वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान संबंधित इलाके में नहीं जाने की सलाह दी गई है.

Last Updated : Oct 1, 2023, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.