ग्वालियर। सरकार गोवंश की सुरक्षा और संरक्षण के लिए तीन जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक योजना शुरू कर रही है. इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि इस योजना के परिणाम बेहतर आने पर इसे दूसरे जिलों में भी क्रियान्वित किया जाएगा.
उन्होंने बताया कि पायलट प्रोजेक्ट में ग्वालियर, मुरैना और शिवपुरी को शामिल किया गया है. योजना के तहत पशुपालकों को शासन की ओर से 10 से 25 गाय पालने के लिए दी जाएंगी और उन्हें 20 रुपय प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान भी किया जाएगा. इससे गोवंश का संरक्षण हो सकेगा और पशुपालकों द्वारा छोड़ी गई गायों को सुरक्षा भी प्रदान होगी.
मंत्री लाखन सिंह ने कहा कि तीन जिलों को पायलट प्रोजेक्ट में शामिल करने के बाद सरकार कुछ समय बाद योजना की समीक्षा करेगी और परिणामों में बेहतरी देखने के बाद राज्य के दूसरे जिलों में भी इस योजना को क्रियान्वित किया जाएगा.