ग्वालियर। कोरोना महामारी के बीच इन दिनों विश्वभर में लॉकडाउन के हालत हैं. ऐसे में ग्वालियर के नवल सिंह राजपूत का जॉर्डन में निधन हो गया है. जॉर्डन में ये युवक नौकरी करता था और रविवार को हार्ट अटैक से इसकी मौत हो गई. अब उसके शव को वापस लाने के लिए उसके परिवार के लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर विदेश मंत्रालय तक गुहार लगाई है. लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते उन्हें कोई ठोस आश्वासन किसी के द्वारा नहीं दिया जा रहा है.
दरसअल ग्वालियर शहर के रहने वाले नवल सिंह राजपूत जॉर्डन में रहकर 12 साल से एक कंपनी में नौकरी कर रहे थे और उनके परिवार में पत्नी रेखा राजपूत, दो बेटे दीपक और अमन शहर के शिन्दे की छावनी में रह रहे हैं. परिवार को जैसे ही इस घटना की जानकारी लगी उन्होंने उसके शव को वापस लाने के लिए जिला कलेक्टर कार्यालय में पहुंचकर कलेक्टर से गुहार लगाई है.
इसके साथ ही मृतक के परिजनों ने विदेश मंत्रालय तक बातचीत की. लेकिन कोरोना जैसी महामारी के चलते उन्हें कोई ठोस आश्वासन शव को वापस लाने के लिए किसी भी अधिकारी के द्वारा नहीं दिया जा रहा है. जिस चलते परिजन दर-दर भटक कर विभागों के चक्कर काट रहे हैं कि कोई उनकी इस फरियाद को सुन ले. और जॉर्डन से उनके परिजन का शव लाने की मदद मिल जाए.