ETV Bharat / state

बिजली विभाग की मनमानी से लोग परेशान, भेजा जा रहा है अनाप-शनाप बिल - central region power

ग्वालियर। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ता इन दिनों खासे परेशान है। कई इलाकों में बिजली के मीटर खराब है। इसके साथ ही आकलित खपत से लोग परेशान हो चुके हैं लेकिन बिजली विभाग का कहना है कि जुलाई के आखिर तक वे सभी खराब मीटरों को बदल देंगे और खपत के मुताबिक ही बिल लेंगे।

ग्वालियर
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 11:30 PM IST

ग्वालियर। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ता इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं. कई इलाकों में बिजली के मीटर खराब है. जिन्हें अभी तक बदला नहीं गया है. बिजली विभाग की मनमानी से लोग परेशान हैं.

आंकलित खपत और खराब मीटर से परेशान शहरवासी

शहर में तीस हजार से ज्यादा बिजली के मीटर खराब हो चुके हैं, लेकिन उपभोक्ता द्वारा बार-बार मांग करने के बाद भी मीटर नहीं लगाए गए हैं, और उनके घरों में अनुमान के आधार पर बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं, जिसकी वजह से वो परेशान हैं.

बिजली कंपनी का कहना है कि जब मीटर आ जाएंगे तब उपभोक्ताओं के बिजली के मीटर लगा दिया जाएंगे. बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर का कहना है कि बिजली विभाग ने खराब मीटरों को बदलवाने का काम शुरू कर दिया है, बड़ी संख्या में मीटर खराब है जिन्हें जल्द बदल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जुलाई के आखिर तक करीब 22 हजार मीटर बदले जाएंगे. जिसके बाद लोगों का बिल सही तरीके से आ जाएंगे.

ग्वालियर। मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ता इन दिनों दोहरी मार झेल रहे हैं. कई इलाकों में बिजली के मीटर खराब है. जिन्हें अभी तक बदला नहीं गया है. बिजली विभाग की मनमानी से लोग परेशान हैं.

आंकलित खपत और खराब मीटर से परेशान शहरवासी

शहर में तीस हजार से ज्यादा बिजली के मीटर खराब हो चुके हैं, लेकिन उपभोक्ता द्वारा बार-बार मांग करने के बाद भी मीटर नहीं लगाए गए हैं, और उनके घरों में अनुमान के आधार पर बिजली के बिल भेजे जा रहे हैं, जिसकी वजह से वो परेशान हैं.

बिजली कंपनी का कहना है कि जब मीटर आ जाएंगे तब उपभोक्ताओं के बिजली के मीटर लगा दिया जाएंगे. बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर का कहना है कि बिजली विभाग ने खराब मीटरों को बदलवाने का काम शुरू कर दिया है, बड़ी संख्या में मीटर खराब है जिन्हें जल्द बदल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जुलाई के आखिर तक करीब 22 हजार मीटर बदले जाएंगे. जिसके बाद लोगों का बिल सही तरीके से आ जाएंगे.

Intro:ग्वालियर
मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के उपभोक्ता इन दिनों खासे परेशान है। कई इलाकों में बिजली के मीटर खराब हैं। जिन्हें अभी तक बदला नहीं गया है। आकलित खपत से लोग परेशान हो चुके हैं लेकिन बिजली विभाग का कहना है कि जुलाई के आखिर तक वे सभी खराब मीटरों को बदल देंगे और खपत के मुताबिक ही बिल लेंगे।


Body:दरअसल बिजली कंपनी उपभोक्ताओं को परेशान करने से बाज नहीं आ रही है। एक अनुमान के मुताबिक शहर में तीस हजार से ज्यादा बिजली के मीटर खराब है या फुंके हुए हैं बावजूद इसके बिजली कंपनी नए मीटर का आने का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से बच रही है। बिजली कंपनी का कहना है कि जब मीटर आ जाएंगे तो उपभोक्ताओं के दल बदल दिए जाएंगे। उपभोक्ता अपने मीटर बदलवाने के लिए महीनों से बिजली दफ्तर के चक्कर लगा रहे है। हालांकि बिजली विभाग ने इस महीने से खराब मीटरों को बदलवाने का काम शुरू किया है लेकिन अभी भी बड़ी संख्या में मीटर खराब है जिन्हें कमी का हवाला देकर नहीं बदला गया है।


Conclusion:बिजली के उपभोक्ताओं की शिकायत ग्वालियर से लेकर भोपाल में बैठे अधिकारियों तक पहुचाई गई है। कई ऐसे भी उपभोक्ता है जिनकी फील्ड चेकिंग के लिए विजिट कराई गई है ताकि मीटर की वास्तविक स्थिति का पता चल सके लेकिन अपने फील्ड अमले की सिफारिश के बावजूद बिजली कंपनी खराब मीटर नहीं बदलवा सकी है। बिजली कंपनी के अफसरों का कहना है कि मीटर बदलने का काम किया जा रहा है। जुलाई के आखिर तक करीब 22 हजार मीटर बदले जाएंगे ।
बाइट नितिन मांगलिक अधीक्षण यंत्री मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.