ग्वालियर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक जून से प्रदेश के कई शहरों को अनलॉक करने की प्रक्रिया शुरू करने का प्लान तैयार कर लिया है, इसमें ग्वालियर भी शामिल है. कोरोना कर्फ्यू में ढील मिलने से पहले ही ग्वालियर की सड़कों पर वाहनों की भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है. लोगों को घर में रहने की समझाइश देने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करना पड़ रही है.
बेजवह निकलने वालों पर कार्रवाई
आमतौर पर गर्मी के दिनों में जितनी भीड़ सड़क पर नजर नहीं आती है, उससे ज्यादा भीड़ जनता कर्फ्यू के दौरान सड़कों पर नजर आ रही है. लोग भरी गर्मी में भी बाहर निकल रहे हैं. यही वजह है कि पुलिस और जिला प्रशासन ने शहर के सभी मुख्य चौराहों पर जवानों की तैनाती कर सख्ती बढ़ा दी है. पुलिस के जवान वाहनो से आने-जाने वाले लोगों को रोक कर उनके बाहर निकलने का कारण पूछ रहे हैं. अगर व्यक्ति वेबजह घर से बाहर निकल रहा है तो उस पर चालानी कार्रवाई की जा रही है.
antibody cocktail: जिस दवा से ठीक हुए थे Donald Trump, उसका ग्वालियर में किया जाएगा experiment
संक्रमण दर में कमी से बढ़ी लापरवाही
बता दें कि ग्वालियर में हर दिन आने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या लगभग 80 के आसपास आ गई है, जबकि हर दिन स्वस्थ्य होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1500 के आसपास है. ऐसे में लोगों ने फिर से लापरवाही करते हुए घरों से बाहर निकलना शुरू कर दिया है. इसलिए पुलिस प्रशासन ने भी अब सख्ती बढ़ा दी है. और शहर के प्रमुख चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.