ETV Bharat / state

मूलभूत सुविधाओं का नहीं हो रहा निराकरण, लोगों ने उपचुनाव में किया मतदान का बहिष्कार - by-election in Gwalior

ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले लोगों ने मूलभूत समस्याओं का समय रहते निराकरण न होने पर उपचुनाव में मतदान के बहिष्कार करने का ऐलान किया है.

Boycott of voting
मतदान का बहिष्कार
author img

By

Published : Aug 5, 2020, 3:50 PM IST

ग्वालियर। भले ही मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान ना हुआ हो, लेकिन मतदाताओं ने जनप्रतिनिधियों के प्रति अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया है. ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले लोगों ने मूलभूत समस्याओं का समय रहते निराकरण न होने पर आगामी उपचुनाव में मतदान के बहिष्कार करने का ऐलान किया है और गलियों में बैनर लगा दिए हैं. मालूम हो कि यह इलाका प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की विधानसभा क्षेत्र में आता है.

उपचुनाव से पहले विरोध शुरू

आनंद नगर इलाके के बी-ब्लॉक में लगभग 2 साल पहले अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डाली गई थी, जिसके बाद बाकायदा रोड का भी निर्माण करा दिया गया था. लेकिन हाल में ही एक बार फिर दूसरी सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई की, जिसके चलते पूर्व में डाली गई सीवर लाइन और पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया, बल्कि मिट्टी डालकर गड्ढों को भर दिया गया, जिससे स्थानीय निवासियों को बरसात में कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है.

Boycott of voting
मतदान का बहिष्कार

प्रशासन की लापरवाही से सीवर और पानी की समस्या भी खड़ी हो गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम में अपने फायदे के लिए दूसरी लाइन डाली है, जबकि उस इलाके में दूसरी लाइन की कोई जरूरत नहीं है. इन सब समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ है. नाराज लोगों ने चुनाव बहिष्कार के बैनर लगा दिए हैं और आगामी उपचुनाव में मतदान न करने का फैसला किया है.

ग्वालियर। भले ही मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान ना हुआ हो, लेकिन मतदाताओं ने जनप्रतिनिधियों के प्रति अपना गुस्सा दिखाना शुरू कर दिया है. ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के आनंद नगर में रहने वाले लोगों ने मूलभूत समस्याओं का समय रहते निराकरण न होने पर आगामी उपचुनाव में मतदान के बहिष्कार करने का ऐलान किया है और गलियों में बैनर लगा दिए हैं. मालूम हो कि यह इलाका प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की विधानसभा क्षेत्र में आता है.

उपचुनाव से पहले विरोध शुरू

आनंद नगर इलाके के बी-ब्लॉक में लगभग 2 साल पहले अमृत योजना के तहत सीवर लाइन डाली गई थी, जिसके बाद बाकायदा रोड का भी निर्माण करा दिया गया था. लेकिन हाल में ही एक बार फिर दूसरी सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई की, जिसके चलते पूर्व में डाली गई सीवर लाइन और पानी की लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन उसे ठीक नहीं किया गया, बल्कि मिट्टी डालकर गड्ढों को भर दिया गया, जिससे स्थानीय निवासियों को बरसात में कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है.

Boycott of voting
मतदान का बहिष्कार

प्रशासन की लापरवाही से सीवर और पानी की समस्या भी खड़ी हो गयी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर निगम में अपने फायदे के लिए दूसरी लाइन डाली है, जबकि उस इलाके में दूसरी लाइन की कोई जरूरत नहीं है. इन सब समस्याओं के निराकरण के लिए बार-बार नगर निगम में शिकायत करने के बाद भी निराकरण नहीं हुआ है. नाराज लोगों ने चुनाव बहिष्कार के बैनर लगा दिए हैं और आगामी उपचुनाव में मतदान न करने का फैसला किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.