ग्वालियर। पुलिस ने 5 किन्नरों को हिरासत में लिया है. किन्नर सेवानगर रोड स्थित एक दैनिक अखबार के दफ्तर के सामने अर्धनग्न होकर उत्पात मचा रहे थे. जब राहगीरों ने उनसे रास्ता देने को कहा, तो किन्नर भड़क गये और एक युवक का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया. इस दौरान एक किन्नर शिक्षक के साथ झड़प भी करने लगा. जिसे देख वहां मौजूद लोगों की भीड़ ने किन्नरों की जमकर पिटाई कर दी.
इस घटना का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब किन्नर उत्पात मचा रहे थे, तब वहां मौजूद दो पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रहे थे. मामले को बढ़ता देख लोगों ने पड़ाव थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस 5 किन्नरों को पूछताछ के लिये थाने ले गई. पुलिस ने कहा पूछताछ के बाद विवाद की वजह सामने आएगी.
बताया जा रहा है कि किन्नरों ने एक दैनिक अखबार के दफ्तर में घुसकर तोड़फोड़ की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने अखबार के ऑफिस में तोड़फोड़ कर रहे किन्नरों को पकड़ा और थाने ले गई. पता चला है कि करीब दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें कुछ किन्नर एक होटल में डांस करते दिखाई दे रहे थे. वीडियो वायरल होने के बाद दैनिक अखबारों ने खबर को प्रकाशित किया था. खबर को देख किन्नर भड़क गये और एक अखबार के दफ्तर पहुंचकर उत्पात मचाने लगे.