ग्वालियर। जिले में अभिभावकों ने स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर ग्वालियर प्रवास पर आए राज्य मंत्री का घेराव कर उन्हें ज्ञापन दिया, वहीं राज्यमंत्री ने इस मुद्दे पर सीएम से बात करने का अभिभावकों को आश्वासन भी दिया.
दरअसल ग्वालियर प्रवास पर आए सिंधिया समर्थक राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया अपने काफिले के साथ थीम रोड स्थित अम्मा महाराज की छतरी पहुंचे. जहां उन्होंने राजमाता स्वर्गीय विजयाराजे सिंधिया और माधवराव सिंधिया की समाधि स्थल पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्पहार पहनाया और नमन किया.
इसी दौरान अभिभावकों ने स्कूल फीस माफ करने की मांग को लेकर राज्यमंत्री का घेराव कर उन्हें ज्ञापन दिया. वही मंत्री ने अभिभावकों की मांगों को लेकर सीएम से बात करने का आश्वासन दिया.