ग्वालियर। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने कहा है कि सतना की घटना को लेकर समाज में नाराजगी होना स्वभाविक है. ऐसे में घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, यह समाज की अपेक्षा है, वहीं उन्होंने कुशवाहा समाज की बीजेपी से नाराजगी की बातों को नकारा है
बीजेपी के चुनाव कार्यालय में पहुंचे पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने सतना की उस घटना को लेकर अपना बयान दिया, जिसमें कुशवाहा समाज के राजपति कुशवाह की थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. मामले में एक सब इंस्पेक्टर विक्रम पाठक और एक आरक्षक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चल रही है.
पूर्व मंत्री कुशवाह ने कहा कि समाज के कुछ लोग इस घटनाक्रम को लेकर नाराज हो सकते हैं. लेकिन सरकार दोषियों के खिलाफ जांच कर रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, ऐसा मुझे विश्वास है. वहीं उन्होंने इस बात से इनकार किया कि घटना को लेकर कुशवाहा समाज उपचुनाव में बीजेपी का विरोध कर रहा है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार में कुशवाहा समाज की दो-दो मंत्री हैं इसलिए सामूहिक नाराजगी वाली बात नहीं है.