ग्वालियर। देशभर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में इंदौर के बाद अब ग्वालियर भी कोराना का हॉटस्पॉट बनता नजर आ रहा है. ग्वालियर जिले में लगातार कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं. जब हालात काबू में थे, तब कंटेनमेंट जोन की मॉनिटरिंग से लेकर सैंपलिंग तक में लापरवाही बरती गई. लिहाजा अब कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जल्द की हालात को काबू में करने की कोशिश नहीं की गई, तो ग्वालियर में भी इंदौर की तरह कोरोना संकट गहरा सकता है.
शहर में कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. शहर में संक्रमण का पहला मामला 24 मार्च को सामने आया था. इसके बाद 52 दिन के भीतर संक्रमितों का आंकड़ा 15 मई को 50 के पार पहुंचा गया. फिर बाहर से आने वाले लोगों के कारण यह आंकड़ा तेजी से बढ़कर 200 के पार हो गया. 24 मार्च से 15 मई - 52 दिनों में केवल 54 मरीजों का आंकड़ा था. लेकिन 16 मई से 23 मई - 8 दिन में 105 मरीज कोरोना से संक्रमित मिले.
मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब ग्वालियर भी कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है. सबसे ज्यादा प्रकोप बंसीपुरा में है. जहां 3 दिन में कोरोना के 28 मामले सामने आए हैं. इस क्षेत्र को अब पूरी तरह से सील कर दिया गया है.