ग्वालियर। अपने दो दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) का शनिवार को एनएसयूआई (NSUI) के कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. ग्वालियर से दिल्ली की तरफ रवाना हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के काफिले को गोला का मंदिर चौराहे पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रोक लिया और उन्हें बेशर्म के फूल भेंट किये. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें एक आलोचना पत्र भी सौंपा.
आलोचना पत्र सौपकर सिंधिया पर लगाया आरोप
आलोचना पत्र के माध्यम से एनएसयूआई ने कहा कि जब कोरोना पीक पर था और लोगों को ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और दवाइयों की जरूरत थी, तब कथित महाराज कहीं नजर ही नहीं आए. अब जब कोरोना खत्म हो गया है तो वह अपने काफिले के साथ लोगों के जख्म कुरेदने के लिए पहुंच रहे हैं.
दिग्विजय ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा, सत्ता में आए तो आर्टिकल 370 करेंगे बहाल
कोरोनाकाल में 3 महीने तक ग्वालियर नहीं आए सिंधिया
मध्यप्रदेश में जब कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की शुरुआत हुई, तब ग्वालियर के हालात बिगड़ गए थे. बीते मई के महीने में ग्वालियर शहर में ऑक्सीजन (Oxygen) और वेंटीलेटर (Ventilator) की कमी से मरीजों की रोज मौत हो रही थी. कोरोना से हो रही मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा था. उस समय ग्वालियर की जनता द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया से ग्वालियर में आकर मरीजों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था करने की मांग की जा रही थी, लेकिन सिंधिया उस वक्त ग्वालियर नहीं आए.