ग्वालियर। जबलपुर में वेटरनरी छात्रों के साथ सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क द्वारा मामूली कहासुनी के बाद मारपीट के विरोध में NSUI ने बुधवार को राकेश सिंह का पुतला जलाया. NSUI के छात्र जीवाजी विश्वविद्यालय के गेट पर जमा हुए और बीजेपी तथा उनके पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद राकेश सिंह के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, बाद में उन्होंने एक रैली निकालकर सांसद राकेश सिंह का पुतला जलाया.
छात्रों का कहना है कि 27 दिसंबर की रात को सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क का वेटरनरी के कुछ छात्रों से वाहन टकराने पर विवाद हो गया था, इसे लेकर अगले दिन राकेश सिंह के इशारे पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने हॉस्टल में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की और उन्हें पुलिस से उठवा लिया.
इतना ही नहीं कई छात्रों के खिलाफ FIR भी दर्ज कराई गई है, जिसमें कुछ ऐसे भी छात्र फंस गए हैं जो इस मामले से अनभिज्ञ थे. NSUI का आरोप है कि सांसद राकेश सिंह के इशारे पर वेटरनरी छात्रों का उत्पीड़न किया जा रहा है, यदि ये उत्पीडन नहीं रोका गया तो NSUI प्रदेश में आंदोलन को और तेज करेगी.