ग्वालियर। अपने ही कर्मचारी के साथ हुई लाखों की चोरी में अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं. 10 दिन पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पर हुई वारदात में संदिग्धों के सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. इसके साथ ही फरियाद ने पुलिस पर बदमाशों से मिली भगत का आरोप लगाया है.
दरअसल मुरैना के वायरलेस विभाग में पदस्थ ग्वालियर के रहने वाले महेंद्र दुबे के साथ 6 फरवरी दोपहर को उस समय ठगी की वारदात हुई. जब वे रायपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतरने की तैयारी में थे. ट्रेन के गेट के पास खड़े कुछ लोगों ने उन्हें अपनी बातों में लगाया. जबकि एक बदमाश ने उनका बैग काटकर उसमें रखे करीब साढ़े आठ लाख रूपये के जेवरातों पर हाथ साफ कर लिया. होटल पहुंचते ही पीड़ित ने अपने साथ हुई वारदात का पता लगा. वह तुरंत रेलवे स्टेशन पहुंचे और जीआरपी पुलिस से इसकी शिकायत की. वहीं फरियादा का कहना है कि कई घंटे बैठे रहने के बाद बमुश्किल उनकी एफ आईआरदर्ज हो सकी. खास बात यह है कि साढे आठ लाख रुपए का जेवर जाने के बावजूद जीआरपी रायपुर ने सिर्फ 2.20 लाख की चोरी का मामला दर्ज किया.
फरियादी पुलिसकर्मी का कहना है कि उन्होंने रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में चार संदिग्ध युवकों को पहचाना है. जो ट्रेन से उतरते समय उनके आसपास मौजूद थे. लेकिन जीआरपी ने 10 दिनों के भीतर एक भी संदिग्ध को नहीं पकड़ पाई है. उनका कहना है कि जब एक पुलिसकर्मी के साथ हुई वारदात को लेकर पुलिस इतनी लापरवाह है, तो आम लोगों के साथ क्या सलूक होता होगा यह आसानी से समझा जा सकता है. खास बात यह है कि पुलिसकर्मी महेंद्र दुबे रायपुर एसपी और जीआरपी एसपी से भी मिले. लेकिन उन्हें ठोस कार्रवाई करने के बजाय इतना जेवरात साथ में रखकर नहीं चलने पर नसीहत दे दी.