ग्वालियर। शहर में नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझाइश देकर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दहेज के लिए मारपीट का आरोप
मृतक का नाम वर्षा वाजपेयी है. दरअसल वर्षा की शादी नाका चंद्रबंदिनी निवासी नरेंद्र वाजपेयी से 17 जनवरी 2019 को हुई थी. नरेंद्र घाटीगांव पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर है. शादी के बाद से ही नरेंद्र दहेज के लिए वर्षा के साथ आए दिन मारपीट करता था.
ससुरालवालों पर हत्या का आरोप
मृतका के भाई का कहना है कि वर्षा की अचानक तबीयत खराब हो गई थी, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही वर्षा का शव मिला. वर्षा के ससुराल वाले शव को छोड़कर अस्पताल से भाग गए थे. इस मामले में मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाया है.
मौके पर पहुंची झांसी रोड थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की जा सकती है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.