ETV Bharat / state

पूर्व मंगेतर ने नवविवाहिता को उसके पति समेत किया अगवा, अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भागा जेठ - Newly married woman and her husband kidnaped in gwalior

ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र के बसोटा गांव में नव विवाहिता को उसके पति के साथ अगवा किए जाने का मामला सामने आया है. महिला के जेठ ने किसी तरह भाग कर अपहरणकर्ताओं से अपनी जान बचाई.

newly-married-woman-and-her-husband-kidnaped-in-gwalior
पूर्व मंगेतर ने नव विवाहिता व उसके पति को किया किडनैप
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:57 PM IST

ग्वालियर। जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र के बसोटा गांव में नव विवाहिता का उसके पति के साथ अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है, अपहरण करने का आरोप नव विवाहिता के पूर्व मंगेतर पर लगा है. हथियारबंद लोगों ने नव विवाहिता व उसके पति और जेठ को अगवा कर लिया. इन दोनों का अपहरण करने वाला कोई और नहीं बल्की विवाहिता का भाई व उसका पूर्व मंगेतर है. हालांकि जेठ आरोपियों के चुंगल से भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही तलाश में जुट गई है.

पूर्व मंगेतर ने नवविवाहिता को उसके पति समेत किया अगवा

प्रेम प्रसंग का मामला

बता दें युवती का रिश्ता पहले श्रीराम गुर्जर से हुआ था. जिसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ भाग गई और उससे शादी कर ली. इस बात से खफा होकर युवती के चचेरे भाई व पूर्व मंगेतर ने अस्पताल से लौट रही युवती समेत उसके पति व जेठ को अगवा कर लिया. लेकिन युवती का जेठ किसी तरह भागने में कामयाब रहा. एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह गौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के गांव में दबिश दी. लेकिन उनके घरों में ताला लगा मिला. अब पुलिस आरोपियों को जंगल में तलाश रही है.

ग्वालियर। जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र के बसोटा गांव में नव विवाहिता का उसके पति के साथ अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है, अपहरण करने का आरोप नव विवाहिता के पूर्व मंगेतर पर लगा है. हथियारबंद लोगों ने नव विवाहिता व उसके पति और जेठ को अगवा कर लिया. इन दोनों का अपहरण करने वाला कोई और नहीं बल्की विवाहिता का भाई व उसका पूर्व मंगेतर है. हालांकि जेठ आरोपियों के चुंगल से भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही तलाश में जुट गई है.

पूर्व मंगेतर ने नवविवाहिता को उसके पति समेत किया अगवा

प्रेम प्रसंग का मामला

बता दें युवती का रिश्ता पहले श्रीराम गुर्जर से हुआ था. जिसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ भाग गई और उससे शादी कर ली. इस बात से खफा होकर युवती के चचेरे भाई व पूर्व मंगेतर ने अस्पताल से लौट रही युवती समेत उसके पति व जेठ को अगवा कर लिया. लेकिन युवती का जेठ किसी तरह भागने में कामयाब रहा. एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह गौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के गांव में दबिश दी. लेकिन उनके घरों में ताला लगा मिला. अब पुलिस आरोपियों को जंगल में तलाश रही है.

Intro:एंकर--ग्वालियर के बसोटा इलाके में हथियबंद लोगों ने नव विवाहिता का पति के बड़े भाई सहित अपहरण कर लिया। नव विवाहिता के अपहरण उसके चचेरे भाई और पूर्व मंगेतर के परिजनों ने किया है। पनिहार पुलिस ने मामला दर्ज कर विवाहिता के साथ ही आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

Body:
वीओ-- दरअसल घाटी गांव थाना क्षेत्र इलाके के बसोटा गांव की रहने वाली शशि गुर्जर अपने पति के बड़े भाई विजय सिंह और रामेश्वर के साथ सोमवार को पनिहार स्थित अस्पताल आई थी, शाम को जब तीनों वापस लौट रहे थे, तो रास्ते में शशि का चचेरा भाई वीरेंद्र गुर्जर और शशि के पूर्व मंगेतर के परिवार सहित करीब दस बारह लोग हथियार लेकर आ धमके। हथियारबंद लोगों ने शशि और जेठ विजय सिंह को अपने कब्जे में ले लिया और फिर निकल गए। इस दौरान शशि का जेठ रामेश्वर इनके चंगुल से भाग निकला और पुलिस के पास पहुंचा। पनिहार पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के मुताबिक नव विवाहिता शशि आठ बहने है। पिता औऱ चचेरे भाईयों ने कुछ महीने पहले शशि का विवाह श्रीराम गुर्जर के साथ तय किया था, लेकिन दो महीने पहले शशि अपने प्रेमी बनिय़ा गुर्जर के साथ घर छोड़ कर चली गई। इस मामले में परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, बाद शशि अपने पति के साथ कोर्ट में हाजिर हुई और दोनों ने कोर्ट मैरिज करने के दस्तावेज पेश किए थे। कोर्ट ने शशि को उसके पति बनिया गुर्जर के साथ भेज दिया था। Conclusion:वही इसी बात को लेकर शशि का चचेरा भाई वीरेंद्र गुर्जर और पूर्व मंगेतर श्रीराम के परिजन नाराज थे। औऱ मौका मिलते ही इन्होंने शशि और उसके जेठ का अपहरण कर लिया। पनिहार पुलिस और मुरैना पुलिस ने आरोपियों के घर पर दबिश दी तो ताले लटके मिले। पुलिस अब जंगल में सर्च कर रही है।   




बाइट- सुरेंद्र सिंह गौर, एडिशनल एसपी, देहात, ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.