ग्वालियर। जिले के घाटीगांव थाना क्षेत्र के बसोटा गांव में नव विवाहिता का उसके पति के साथ अपहरण किए जाने का मामला सामने आया है, अपहरण करने का आरोप नव विवाहिता के पूर्व मंगेतर पर लगा है. हथियारबंद लोगों ने नव विवाहिता व उसके पति और जेठ को अगवा कर लिया. इन दोनों का अपहरण करने वाला कोई और नहीं बल्की विवाहिता का भाई व उसका पूर्व मंगेतर है. हालांकि जेठ आरोपियों के चुंगल से भागने में सफल रहा. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही तलाश में जुट गई है.
प्रेम प्रसंग का मामला
बता दें युवती का रिश्ता पहले श्रीराम गुर्जर से हुआ था. जिसके बाद वो अपने प्रेमी के साथ भाग गई और उससे शादी कर ली. इस बात से खफा होकर युवती के चचेरे भाई व पूर्व मंगेतर ने अस्पताल से लौट रही युवती समेत उसके पति व जेठ को अगवा कर लिया. लेकिन युवती का जेठ किसी तरह भागने में कामयाब रहा. एडिशनल एसपी सुरेंद्र सिंह गौर ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के गांव में दबिश दी. लेकिन उनके घरों में ताला लगा मिला. अब पुलिस आरोपियों को जंगल में तलाश रही है.