ग्वालियर। नगर निगम के अधिकारी शशिकांत शशिकांत एक बार फिर विवादों में है. नगर निगम अधिकारी अपने अमले के साथ फूलबाग पहुंचे, जहां वो फुटपाथ पर चाय बेचने वाले से उलझ गए. जिसे देख वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस दौरान फुटपाथ पर चाय बेचने वाले विक्रेता अपने बेटे के साथ शशिकांत की गाड़ी के आगे बैठ गए. वहीं मामले को बढ़ता देख नगर निगम अधिकारी को वहां से भागना पड़ा.
फुटपाथ विक्रेताओं को धमकाया
बुधवार को नगर निगम अधिकारी शशिकांत शुक्ला अपने टीम के साथ फूलबाग मैदान के पास से एक चाय के ठेले को हटाने पहुंचे थे, लेकिन रोजगार छिनता देख चाय विक्रेता अपने बेटे के साथ शुक्ला की गाड़ी के आगे बैठ गए. इस दौरान देखने वाले राहगीरों का कहना है कि शशिकांत शुक्ला कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे और फिल्मी अंदाज में फुटपाथ विक्रेताओं को धमका रहे थे. जिससे वहां भगदड़ मच गई और कई फुटपाथ पर ठेला लगाने वाले अपना ठेला लेकर भागते नजर आए.
हंगामा बढ़ते देख मौके से हुआ फरार
चाय का ठेला लगाने वाले पंकज ने बताया कि वे ठेला लगाकर ही अपने परिवार का गुजारा करते हैं. लॉकडाउन के दौरान उनका काम बंद रहा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. पंकज ने कहा कि पिछले तीन-चार महीने से जैसे-तैसे दो वक्त की रोटी जुटा पा रहे हैं, लेकिन नगर निगम के अधिकारी शशिकांत शुक्ला अचानक से ठेला तोड़कर जब्त करने की धमकी देने लगे. शुक्ला के पास फुटपाथ विक्रेता पंकज के सवालों का जवाब नहीं था और हंगामा बढ़ता देख वह मौके से चले गए.
नहीं हुई अब तक कार्रवाई
बता दें कि नगर निगम अधिकारी शशिकांत शुक्ला लगातार विवादों में रहे हैं, एक विवाद में उनकी कार्यप्रणाली से तंग आकर कुछ महीने पहले महाराज बाड़े के एक फुटपाथ विक्रेता ने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की कार के आगे आत्मदाह करने की कोशिश की थी. इसके बावजूद अब तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है.