ग्वालियर। नगर निगम प्रशासन द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 को लेकर अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसके तहत शहर की हर सड़क को विभिन्न वर्गों में बांट कर स्वच्छता कराई जा रही है. इसमें अतिक्रमण, साफ-सफाई के अलावा प्रसाधन केंद्रों भी शामिल है. इसी कड़ी में बुधवार को कंपू तिराहे से नया बाजार चौराहे तक अभियान चलाया गया.
दरअसल, स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार दो बार पिछड़ने के बाद अगले साल होने वाले सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए नगर निगम प्रशासन ने तैयारी जोरो-शोरों पर शुरू कर दी है. अलग-अलग निगम अधिकारी सहित अमला अतिक्रमण से लेकर साफ-सफाई के मद्देनजर कार्रवाई कर रहा है. साथ ही लोगों को भी समझाइश दी जा रही है कि, ताकि वे सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग निर्धारित स्थानों पर ही फेंके.
पढ़े: स्वच्छता सर्वेक्षण में पांचवीं बार नंबर वन आने की तैयारी में जुटा इंदौर
प्रसाधन केंद्रों पर भी हुई सफाई
खास बात यह है कि, इस दौरान सार्वजनिक शौचालय और मूत्रालय को भी नगर निगम ने टारगेट पर लिया है. इसी के साथ कोरोना संक्रमण काल में संस्थानों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का मखौल उड़ाने पर जुर्माने की कार्रवाई की गई. इस दौरान निगम ने लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा.