ETV Bharat / state

एथेनॉल मिलाकर पेट्रोल के दाम कम करने की बात कर रहे मंत्री सकलेचा, जल्द कम होंगी कीमतें! - एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा

ग्वालियर में शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों को लेकर सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने अजीब तर्क दिया है. उनका कहना है कि पेट्रोल में एथेनॉल मिलाने से पेट्रोल की कीमतों को कम किया जा सकता है. जल्द ही इस दिशा में काम किया जाएगा.

Omprakash Saklecha
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा
author img

By

Published : Jul 2, 2021, 5:10 PM IST

ग्वालियर। पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर जनता जहां परेशान नजर आ रही है, वहीं सत्ताधारी दल के नेताओं के आम जनता से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अलग ही बयान देखने को मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर तर्क दिया है कि अगर पेट्रोल में एथेनॉल मिलाया जाए, तो काफी हद तक पेट्रोल के दामों को नियंत्रित किया जा सकता है.

जानकारी देते सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा.

पेट्रोल की कीमतों को किया जा सकता है कम
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने हवाला दिया कि भारत के अलावा कई देश पेट्रोल में एथेनॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनके यहां पेट्रोल की कीमतें नियंत्रण में हैं. हमारे देश में कभी इस विषय पर सोचा नहीं गया. इस कारण अब तक पेट्रोल की कीमतें उछाल मारती रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं. जल्द ही पेट्रोल में एथेनॉल मिलाया जाएगा, जिससे पेट्रोल के दाम नियंत्रित हो जाएंगे. सीधे तौर पर शिवराज सरकार के मंत्री ने पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय पेट्रोल में एथेनॉल का उपयोग किए जाने बताया है.

अजय विश्नोई की नाराजगी पर दी सफाई
MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय विश्नोई की नाराजगी की सिरे से खारिज कर दिया है. मंत्री ने यह तक कह दिया कि आपको लगती होगी नाराजगी हमें नहीं लगती. राजी-नाराजगी परिस्थितियों के हिसाब से चलती रहती हैं. घाव लगते हैं और भरते रहते हैं. साथ ही मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि ये संयुक्त परिवार का मामला है. संयुक्त परिवार में नई बहुएं आती हैं, अलग-अलग कल्चर से आती हैं, लेकिन खानदान वही रहता है. उसका नाम नहीं बदलता.

मंत्री ओमप्रकाश को जिला अस्पताल की दुर्दशा बताते हुए रो पड़े विधायक

'नये आते हैं, पुराने रिटायर होते हैं'
मंत्री ने कहा कि यह एक प्रक्रिया है. नये आते हैं और पुराने रिटायर होते हैं. उन सबके माध्यम से सब चीजें चलती रहती हैं. भाजपा में भी सब ऐसे ही चलती रहेंगी. आप लोगों को नाराजगी दिखती होगी, हमें नहीं दिखती. ये सब सामान्य बातें हैं.

ग्वालियर। पेट्रोल की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर जनता जहां परेशान नजर आ रही है, वहीं सत्ताधारी दल के नेताओं के आम जनता से जुड़े इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर अलग ही बयान देखने को मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश सरकार में सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर तर्क दिया है कि अगर पेट्रोल में एथेनॉल मिलाया जाए, तो काफी हद तक पेट्रोल के दामों को नियंत्रित किया जा सकता है.

जानकारी देते सूक्ष्म एवं लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा.

पेट्रोल की कीमतों को किया जा सकता है कम
मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने हवाला दिया कि भारत के अलावा कई देश पेट्रोल में एथेनॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उनके यहां पेट्रोल की कीमतें नियंत्रण में हैं. हमारे देश में कभी इस विषय पर सोचा नहीं गया. इस कारण अब तक पेट्रोल की कीमतें उछाल मारती रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिशा में तेजी से कार्य कर रहे हैं. जल्द ही पेट्रोल में एथेनॉल मिलाया जाएगा, जिससे पेट्रोल के दाम नियंत्रित हो जाएंगे. सीधे तौर पर शिवराज सरकार के मंत्री ने पेट्रोल की कीमतों को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय पेट्रोल में एथेनॉल का उपयोग किए जाने बताया है.

अजय विश्नोई की नाराजगी पर दी सफाई
MSME मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा विधायक अजय विश्नोई की नाराजगी की सिरे से खारिज कर दिया है. मंत्री ने यह तक कह दिया कि आपको लगती होगी नाराजगी हमें नहीं लगती. राजी-नाराजगी परिस्थितियों के हिसाब से चलती रहती हैं. घाव लगते हैं और भरते रहते हैं. साथ ही मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने कहा कि ये संयुक्त परिवार का मामला है. संयुक्त परिवार में नई बहुएं आती हैं, अलग-अलग कल्चर से आती हैं, लेकिन खानदान वही रहता है. उसका नाम नहीं बदलता.

मंत्री ओमप्रकाश को जिला अस्पताल की दुर्दशा बताते हुए रो पड़े विधायक

'नये आते हैं, पुराने रिटायर होते हैं'
मंत्री ने कहा कि यह एक प्रक्रिया है. नये आते हैं और पुराने रिटायर होते हैं. उन सबके माध्यम से सब चीजें चलती रहती हैं. भाजपा में भी सब ऐसे ही चलती रहेंगी. आप लोगों को नाराजगी दिखती होगी, हमें नहीं दिखती. ये सब सामान्य बातें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.