ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश का दौर जारी है. अंचल में 2 दिन से हो रही झमाझम बारिश के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं भारी बारिश के कारण अंचल की नदियों का जलस्तर भी लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ ही ग्वालियर शहर में कई इलाके ऐसे हैं जो बारिश के पानी से लबालब हो चुके हैं. मौसम वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि अंचल में अगले 2 दिन तक बारिश का दौर जारी रहेगा. इस कारण अंचल में येलो अलर्ट घोषित है, मौसम वैज्ञानिक प्रसून सिंह के मुताबिक उत्तर मध्य प्रदेश में बने सिस्टम बढ़ने के कारण अंचल में लगातार बारिश का दौर जारी है. (gwalior monsoon update) (MP Weather News) (yellow alert issued for gwalior chambal)
एमपी के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी: मध्य प्रदेश के चंबल और निवाड़ी इलाके में झमाझम बारिश होने के कारण जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 2 दिन से रुक-रुक कर झमाझम बारिश हो रही है, चंबल अंचल में हो रही बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है क्योंकि अब किसानों के खेतों में बाजरा की फसल खड़ी हुई है और इस फसल के लिए पानी अमृत के समान माना जा रहा है, लेकिन किसानों को सबसे बड़ी चिंता यह सताने लगी है कि पिछले 2 दिन से लगातार हो रही बारिश ज्यादा ना हो जाए. क्योंकि लगातार बारिश के कारण खेत में खड़ी फसल बर्बाद हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक चंबल अंचल में बारिश का दौर और दो दिन तक और रहने वाला है और यही कारण है कि ग्वालियर चंबल अंचल में बारिश को लेकर येलो अलर्ट घोषित किय गया है. (gwalior chambal region heavy rainfall) (heavy rainfall expected in madhya pradesh)
बारिश से फसल में हो सकता है फायदा: एमपी में मानसून जाते जाते मेहरबान है. राज्य के उत्तरी इलाकों के साथ ही मध्य और पूर्वी इलाके में भी कई जिलों में बारिश होगी. इस मौसम में हो रही बारिश से किसानों को अच्छी फसल होने की उम्मीद हैं. माना जा रहा है कि इससे उत्पादन बढ़ेगा और क्रॉप को उसकी नैचुरल खुराक मिलेगी. (gwalior monsoon update) (MP Weather News) (yellow alert issued for gwalior chambal) (gwalior chambal region heavy rainfall) (heavy rainfall expected in madhya pradesh)