ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: तीन महीने में चौथी बार ग्वालियर आ रहे अमित शाह, आम सभा के बाद करेंगे रात्रि विश्राम - केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर दौरे पर

Amit Shah Visit to Gwalior: एमपी विधानसभा चुनाव 2023 के चलते आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन महीने में चौथी बार ग्वालियर आ रहे हैं, यहां ने आम सभा को संबोधित करने के बाद रात्रि विश्राम करेंगे.

amit shah visit to gwalior
ग्वालियर आ रहे अमित शाह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 11:45 AM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही भाजपा के तमाम बड़ी दिग्गज ग्वालियर चंबल अंचल में ताबड़तोड़ रैलियां करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज महीने में दूसरी बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर दौरे पर आएंगे और हजीरा इंटक मैदान में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे. आज अमित शाह ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर है, वह सबसे पहले शिवपुरी बिजली के लिए रवाना होंगे और वहां करेरा में जनसभा और रोड शो करेंगे. इसके बाद पिछोर, श्योपुर और उसके बाद शाम 7:30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे, यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद शाह ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

शाह के सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसके लिए पुलिस के जवानों को ऊंची बिल्डिंगों पर तैनात किया है. जहां पर सभाएं और रोड शो होगा, वहां ऊंचे भवनों से वॉच टॉपर बनाकर पुलिस के जवान निगरानी करेंगे. साथ ही सड़क पर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे कोई सुरक्षा में चूक ना हो पाए. वहीं गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा, जिसमें सबसे पहले एसपीजी, उसके बाद जिला पुलिस का और फिर राज्य जवान और एक अन्य घेरा तैनात किया जाएगा.

सिंधिया महल में होगी शाही भोज: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगभग 7:20 पर ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां वह एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद ऊषा किरण पैलेस में रात्रि विश्राम भी करेंगे. शाह को शाही भोज के लिए सिंधिया महल में आमंत्रण दिया गया है, वहां वह भोजन करने के लिए जा सकते हैं. गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह का ग्वालियर में पिछले 3 महीने में ये चौथा दौरा है, बीजेपी पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश जादौन ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री 4 तारीख को ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं, वह ग्वालियर के साथ ही शिवपुरी और आसपास के जिलों में भी जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल जुटाएंगे.

ग्वालियर में मोदी करेंगे आमसभा को संबोधित: ग्वालियर के हजीरा स्थित मैदान में शाह की आज आमसभा होगी, इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी की है और इस आम सभा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है. अमित शाह के दौरे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जल्द दौरा होगा, जिसके लिए डेट फाइनल होने का इंतजार है, लेकिन उससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर और आसपास के जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारी की जा रही है और वह भी शीघ्र जाकर ग्वालियर में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे ही भाजपा के तमाम बड़ी दिग्गज ग्वालियर चंबल अंचल में ताबड़तोड़ रैलियां करने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में आज महीने में दूसरी बार केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर दौरे पर आएंगे और हजीरा इंटक मैदान में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे. आज अमित शाह ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर है, वह सबसे पहले शिवपुरी बिजली के लिए रवाना होंगे और वहां करेरा में जनसभा और रोड शो करेंगे. इसके बाद पिछोर, श्योपुर और उसके बाद शाम 7:30 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे, यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद शाह ग्वालियर में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

शाह के सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय व्यवस्था: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सुरक्षा में कोई चूक ना हो, इसके लिए पुलिस के जवानों को ऊंची बिल्डिंगों पर तैनात किया है. जहां पर सभाएं और रोड शो होगा, वहां ऊंचे भवनों से वॉच टॉपर बनाकर पुलिस के जवान निगरानी करेंगे. साथ ही सड़क पर भी चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा, जिससे कोई सुरक्षा में चूक ना हो पाए. वहीं गृहमंत्री की सुरक्षा के लिए उच्च स्तरीय सुरक्षा घेरा रहेगा, जिसमें सबसे पहले एसपीजी, उसके बाद जिला पुलिस का और फिर राज्य जवान और एक अन्य घेरा तैनात किया जाएगा.

सिंधिया महल में होगी शाही भोज: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगभग 7:20 पर ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां वह एक बड़ी आमसभा को संबोधित करेंगे और उसके बाद ऊषा किरण पैलेस में रात्रि विश्राम भी करेंगे. शाह को शाही भोज के लिए सिंधिया महल में आमंत्रण दिया गया है, वहां वह भोजन करने के लिए जा सकते हैं. गौरतलब है कि गृह मंत्री अमित शाह का ग्वालियर में पिछले 3 महीने में ये चौथा दौरा है, बीजेपी पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राकेश जादौन ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री 4 तारीख को ग्वालियर दौरे पर आ रहे हैं, वह ग्वालियर के साथ ही शिवपुरी और आसपास के जिलों में भी जाएंगे और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल जुटाएंगे.

ग्वालियर में मोदी करेंगे आमसभा को संबोधित: ग्वालियर के हजीरा स्थित मैदान में शाह की आज आमसभा होगी, इसके लिए पार्टी ने पूरी तैयारी की है और इस आम सभा में हजारों की संख्या में लोगों की भीड़ जुटने की संभावना है. अमित शाह के दौरे के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जल्द दौरा होगा, जिसके लिए डेट फाइनल होने का इंतजार है, लेकिन उससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी ग्वालियर और आसपास के जिलों में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारी की जा रही है और वह भी शीघ्र जाकर ग्वालियर में चुनावी आमसभा को संबोधित करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.